
अनार के दाने न केवल सेहत के लिए अच्छे होते हैं बल्कि स्वाद में भी अच्छी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार की छिलकों का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकती हैं? जी हां, ऐसे में आप इन्हें फेंकने की बजाय अपने घर में इसका इस्तेमाल करें। आज हम बात कर रहे हैं गार्डनिंग के लिए अनार के छिलकों के इस्तेमाल की। अब इनका इस्तेमाल करके अपने प्लांट्स को खूब विकसित कर सकती हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अनार के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें, पढ़ते हैं आगे...
अनार के छिलके का इस्तेमाल करने के लिए निम्न तरीकों से किया जा सकता है
आप इन छिलकों के माध्यम से ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर पाउडर तैयार कर सकती हैं और पौधों को तुरंत पोषक तत्व दे सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले आप अनार के छिलकों को अच्छी तरह धोएं और धूप में सुखा लें।

जब ये कुरकुरे हो जाएं, तो उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर महीन पाउडर बना लें। अब आप हर 15 दिन में, गमले की मिट्टी की ऊपरी परत हटाकर आधा चम्मच यह पाउडर मिलाएं और फिर मिट्टी से ढक दें। यह मुख्य रूप से गुलाब और टमाटर वाले पौधों के लिए बेहतरीन है।
बता दें कि अनार के छिलकों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में आप छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें एक लीटर पानी में 48 घंटे तक भिगो दें। जब यह पानी हल्का लाल रंग का हो जाए तो इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप हफ्ते में एक बार पौधों की पत्तियों और तने पर स्प्रे करें। यह फंगस और छोटे कीटों को दूर रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों की सब्जियों को कीटों से कैसे बचाएं? जानें नवंबर-दिसंबर की ठंडी हवा में सफेद मक्खी को भगाने का घरेलू नुस्खा
अनार के छिलके मल्चिंग मिट्टी की नमी बनाए रखने में मददगार हैं। ऐसे में ताजे या हल्के सूखे छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को सीधे गमले की मिट्टी की ऊपरी सतह पर फैला दें। यह मिट्टी को सूखने से रोकेगा और सड़ने पर धीरे-धीरे पोषण भी देगा।
-1762765602173.jpg)
इन छिलकों को इस्तेमाल लिक्विड फर्टिलाइजर के रूप में किया जा सकता है। ऐसे में आप छिलकों को पानी में भिगोकर 48 घंटे रखने के बाद, उस पानी को दोगुना सादा पानी मिलाकर सीधे पौधों की जड़ों में डालें। यह लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों को तुरंत ऊर्जा देता है।
इसे भी पढ़ें - UMANG App से गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें? यहां आसान भाषा में प्रोसेस और पेमेंट का जानें तरीका
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।