herzindagi
 organs love these exercises do daily for a healthy life

शरीर के हर अंग की मनपसंद एक्सरसाइज जानें, रोजाना करें और पाएं लंबी उम्र व अच्छी सेहत

एक्सरसाइज सिर्फ फिट दिखने के लिए नहीं होती, बल्कि यह आपके पूरे शरीर के लिए एक तोहफा है। आप जब एक्सरसाइज करती हैं, तब आपके शरीर के अंदरूनी अंग भी शक्तिशाली तरीकों से लाभ उठाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 19:41 IST

एक्सरसाइज सिर्फ फिट और स्लिम दिखने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर के हर हिस्से को प्यार और देखभाल देने का सुंदर तरीका है। आप जब वर्कआउट करती हैं, तब यह सिर्फ आपकी मसल्‍स और कैलोरी बर्न करने तक सीमित नहीं रहता, बल्कि आपके शरीर के हर अंग को ताकत, ताजगी और नई ऊर्जा देता है। हर स्ट्रेच, हर सांस और हर कदम आपके अंगों के लिए किसी उपहार से कम नहीं होता।

सोचिए, अगर आपके दिल, दिमाग, लिवर, किडनी और त्वचा भी बोल पाते, तो वे आपको बताते कि उन्हें कौन-सी एक्सरसाइज सबसे ज्‍यादा पसंद है। चलिए जानते हैं, आपके शरीर का हर अंग किस एक्सरसाइज को अपना 'फेवरेट' मानता है। इसकी जानकारी न्यूट्रिशनिस्ट प्रीतिका श्रीनिवासन ने इंस्टा के माध्‍यम से शेयर की है।

हर अंग और उनकी फेवरेट एक्सरसाइज

  • लिवर- लिवर को पैदल चलना बेहद पसंद है। नियमित वॉक से यह मजबूत बनता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने की क्षमता अच्‍छी होती है।

exercise for liver health

  • दिल- दिल को डीप ब्रीदिंग सबसे ज्‍यादा पसंद है। गहरी सांस लेने से दिल मजबूत बनता है और लंबे समय तक हेल्‍दी बना रहता है।
  • आंखें- आंखों को पास-दूर देखने की एक्सरसाइज अच्छी लगती है। इससे आंखों की मसल्‍स आराम पाती हैं और दृष्टि मजबूत होती है।
  • हड्डियां- हड्डियों की फेवरेट एक्सरसाइज स्ट्रेंथ ट्रेनिंग है। यह उनकी मजबूती और सहनशीलता बढ़ाती है।
  • आंतें- कमर को घुमाकर की जाने वाली एक्सरसाइज आंतों को सबसे ज्‍यादा पसंद है। इससे डाइजेशन दुरुस्त रहता है और ब्लोटिंग की समस्या कम होती है।
  • किडनी- पंजों के बल खड़ा होना किडनी को अच्छा लगता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और किडनी का कामकाज अच्‍छा होता है।

kidney health exercises

  • ब्रेन- मेडिटेशन ब्रेन की सबसे फेवरेट एक्‍रसाइज है। इससे एकाग्रता बढ़ती है, मानसिक स्पष्टता आती है और 'फील-गुड हार्मोन' तनाव को दूर करके मूड को अच्‍छा बनाते हैं।
  • पेट- पेट को लॉफिंग एक्सरसाइज यानी हंसी बेहद भाती है। जोर से हंसने से डाइजेशन अच्‍छा होता है और पेट हल्का और एक्टिव महसूस करता है।
  • त्वचा- त्वचा को दांतों का आपस में खटखटाना पसंद है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

इसे जरूर पढ़ें: डायबिटीज और ब्लड प्रेशर बन सकते हैं किडनी खराब होने की वजह, इन टिप्स से रखें ख्याल

हर एक्सरसाइज को इस नजरिए से देखिए कि यह आपके शरीर के किसी न किसी अंग को 'धन्यवाद' कह रही है। अगली बार जब आप एक्सरसाइज करें, तब याद रखें कि यह सिर्फ शीशे में दिखने वाले बदलाव के लिए नहीं, बल्कि आपके पूरे शरीर को भीतर से हेल्‍दी, ऊर्जावान और जवान बनाए रखने का खूबसूरत जरिया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।