herzindagi
do's and don ts of high BP

हाई बीपी के मरीज को क्या करना चाहिए और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

बीपी के मरीजों को सही लाइफस्टाइल फॉलो करना जरूरी होता है। हालांकि बहुत लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि क्या करें और क्या न करें, आइए जानते हैं इस बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-09-10, 15:06 IST

हाई बीपी यानी कि हाइपरटेंशन सामान्य समस्या है लेकिन आज की दौर में यह एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। हाई बीपी को अगर ठीक प्रकार से प्रबंध नहीं किया जाता है तो यह साइलेंट किलर भी बन सकता है,ऐसे में अगर आप भी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और आप अक्सर अपने रूटीन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए तो हम आपको इस आर्टिकल में इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से भी बात की है। आइए जानते हैं उन्हीं से इस बारे में विस्तार से। 

क्या करें

bp measuring girl

 

  • खाने में कम से कम नमक का सेवन करें, क्योंकि सोडियम रक्तचाप को बढ़ा सकता है।
  • हाई बीपी के मरीज को पोटैशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे के लिए संतरे और पालक का सेवन करना चाहिए।  यह रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद कर सकते हैं। 
  • नियमित रूप से व्यायाम करना बेहद जरूरी होता है।  हफ्ते में काम से कम 150 मिनट मध्यम तीव्रता वाली एरोबिक गतिविधियां जैसे ब्रिस्क वाकिंग, साइकलिंग या स्विमिंग जरूर करें। हल्का-फुल्का वेटलिफ्टिंग भी करना चाहिए। 

 no smoking poster

  • शराब और धूम्रपान से परहेज करें, क्योंकि धूम्रपान रक्तचाप को बढ़ा सकता है और इससे हृदय रोग खतरा बढ़ जाता है। 
  • तनाव प्रबंधन भी बेहद जरूरी होता है।  इसके लिए आप योग और मेडिटेशन का अभ्यास हर रोज करें।
  • अगर आपके डॉक्टर ने आपको इसकी दवाई सजेस्ट की है तो आप इसे हर रोज जरूर लें। 

यह भी पढ़ें-PCOD में वजन कम करने के लिए न करें ये 3 काम

क्या न करें

 

  • हाई बीपी के मरीज को जंक फूड वसा से भरे खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए या बहुत ही सीमित मात्रा में करना चाहिए। 
  • तनाव प्रबंधन को अनदेखी नहीं करना चाहिए, क्योंकि तनाव लेने से कॉर्टिसोल नामक हार्मोन निकलता है जो की बीपी की समस्या को बढ़ा सकता है और दिल को नुकसान पहुंच सकता है। 
  • हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को सेडेंटरी लाइफ स्टाइल को फॉलो नहीं करना चाहिए। एक ही जगह पर लंबे वक्त तक बैठे रहने से रक्तचाप और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें-PCOD के इन लक्षणों के बारे में नहीं जानती होंगी आप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।