सौंफ का इस्तेमाल भारत में बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है। आपको ज्यादातर हर घर की किचन में यह मसाला देखने को मिल जाएगा। किचन में बनने वाली बहुत सारी चीजों में हम इसका इस्तेमाल करते हैं। यह हमारे भोजन में बहुत अच्छा स्वाद और सुगंध जोड़ती है, लेकिन बहुत सी महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं है कि इसके बहुत सारे आश्चर्यजनक हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। करी में स्वाद जोड़ने के अलावा सौंफ से बनी चाय का एक कप आपके समग्र स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकता है।
सौंफ के बीज में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी हैंं। सौंफ याददाश्त बढ़ाती है, एनीमिया, अपच, पेट फूलना, कब्ज, दस्त और पीरियड्स में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाती है। पोटैशियम, मैंगनीज, जिंक, आयरन और कॉपर जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके अलावा इसमे एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण आपके हेल्थ का सबसे अच्छा दोस्त है। सौफ आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है और आपको इसे अपने रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। इसे लेने का एक अच्छा तरीका सौंफ की चाय पीना है। सौंफ की चाय के फायदे जानने के लिए हमने फोर्टिेस हॉस्पिटल की डाइटीशियन सिमरन सैनी जी से बात की तब उन्होंने हमें इसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया।
इसे जरूर पढ़ें: इस सुपर पावर फूड की '1 चम्मच' खाने से वजन होगा कम और चेहरे पर भी आएगा निखार
सिमरन सैनी जी का कहना है कि ''सौंफ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण यह पेट के लिए बहुत अच्छी होता है, शरीर को अंदर से ठंडा रखती है, एसिडिटी को रोकती है, शरीर की दुर्गंध और सांसों की बदबू को रोकती है और यह हमारे डाइजेशन के लिए बहुत अच्छी होती है। इसका इस्तेमाल अगर अजवाइन के साथ किया जाए तो यह कोल्ड और कफ के लक्षणों से राहत देने में मदद करती है।'' आइए इसके फायदों के बारे में जानें, लेकिन सबसे पहले इसकी चाय बनाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको डाइजेशन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो रोज सौंफ की चाय पीना शुरू कर दें। गैस्ट्रिक एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ावा देकर सौंफ की चाय डाइजेशन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। यह डाइजेस्टिव ट्रैक्ट को हेल्दी रखती है और यह कब्ज, अपच और सूजन का इलाज करती है।
सौंफ की चाय आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है और इससे तेजी से वेट लॉस होता है। सौंफ की चाय से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और आप अनहेल्दी खाने से बच सकती हैं।
सौंफ आपकी त्वचा के लिए भी बेहतरीन होती है। सौंफ के बीज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो मुंहासों से लड़ने में आपकी मदद करते हैं। सौंफ का पानी पीने से भी आपके चेहरे पर एक हेल्दी ग्लो आता है। इसके अलावा अगर आप रोजाना सौंफ की चाय पीती हैं तो ये आपकी स्किन के टेक्सचर को भी सुधारती है। सौंफ की चाय आपकी स्किन के लिए एक डिटॉक्सीफायर का काम करती है। ये आपकी स्किन की वॉटर रिटेंशन की समस्या को भी सुधारती है।
पोटैशियम से भरपूर होने के कारण यह आपकी बॉडी के लिए बहुत अच्छी होती है। ये आपके शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है। इसके अलावा यह आपके शरीर की हार्ट रेट को भी कंट्रोल करती है।
क्या आप जानती हैं कि सौफ की चाय रोजाना पीने से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलती है। सौंफ के बीज में विटामिन ए होता है जो आपकी आंखों के लिए बहुत अच्छा होता है।
सौंफ में मौजूद आवश्यक तेल और फाइबर बॉडी में टॉक्सिन को बाहर निकालने और ब्लड को शुद्ध करने में उपयोगी होते हैं। इसके अलावा सौंफ की चाय पीने से आपके शरीर को अधिक पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद मिलती है।
सौंफ की चाय पीने से आपको पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद मिलती है। यह आपको मेनोपॉज के लक्षणों से निपटने में भी मदद करती है। बहुत सी महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की समस्या का सामना करना पड़ता है और सौंफ की चाय अनियमित पीरियड साइकिल से भी निपटने में सहायक होती है।
इसे जरूर पढ़ें: सौंफ आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्किन की भी देखभाल करेगा
सौंफ के बीज वास्तव में आपके शरीर को विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे पेट, त्वचा या ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में मदद करते हैं। यह आपके शरीर से फ्री रेडिकल्स को हटाते हैंं जो कैंसर का मुख्य कारण हैंं।
अब जब आप सौंफ की चाय के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ जानती हैं तो इसे अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अगर आपको इससे जुड़ी और कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।