guava benefits to control cholesterol and constipation

सर्दियों में अमरूद खाने के ये 2 फायदे जानकर आज ही बाजार दौड़ पड़ेंगी आप

सर्दियों के मौसम में अमरूद सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है। न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन (MSc, ग्लोबल पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन, UK एवं नेशनल डायबिटीज एजुकेटर) ने इसके 2 जबरदस्‍त फायदों के बारे में बताया है। अगर आप भी सर्दियों में दिल को हेल्‍दी और कब्‍ज को दूर भगाना चाहती हैं, तो इस शक्तिशाली फल का मजा सर्दियों के मौसम में जरूर लें। 
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 20:23 IST

क्या आप भी सर्दियों के सुहाने मौसम में पेट की गड़बड़ी या बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को लेकर परेशान रहती हैं?
क्या आप एक ऐसे 'सुपरफूड' की तलाश में हैं, जो न केवल स्वाद में लाजवाब हो, बल्कि आपकी सेहत के लिए किसी सुरक्षा कवच से कम न हो?

अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है।

सर्दियों के मौसम में अमरूद सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि प्रकृति का दिया हुआ वह अनमोल खजाना है, जो आपको कई महंगी दवाइयों से बचा सकता है। न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन (MSc, ग्लोबल पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन, UK एवं नेशनल डायबिटीज एजुकेटर) ने इसके 2 जबरदस्त फायदों के बारे में बताया है।

चाहे बात दिल को फौलादी बनाने की हो या पुरानी कब्ज को जड़ से मिटाने की, अमरूद हर मोर्चे पर खरा उतरता है। क्यों इस सर्दी आपकी डाइट में अमरूद का होना चाहिए और इसे खाने का सही तरीका क्या है? आइए विस्‍तार से जानते हैं।

guava in winter for cholesterol

अमरूद कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल

अमरूद खाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है। इसमें लाइकोपीन (Lycopane) नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो आपके दिल की सेहत के लिए अद्भुत काम करता है। यह न सिर्फ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, बल्कि दिल के रोगों का खतरा भी कम करता है।

अमरूद में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र में कोलेस्ट्रॉल के साथ चिपक जाता है। यह इसे रक्तप्रवाह में मिलने से रोकता है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल अपने आप कम होने लगता है। अमरूद पोटैशियम से भी भरपूर होता है। यह शरीर में सोडियम के लेवल को संतुलित करता है। यह न सिर्फ ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है, बल्कि कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को भी बेहतर बनाता है।

अमरूद कब्ज से देता है तुरंत राहत

अमरूद ऐसी महिलाओं के लिए वरदान है, जो कब्ज की समस्या से जूझ रही हैं। यह फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके पेट की सेहत में सुधार करता है और मल त्याग को आसान बनाता है। जी हां, अमरूद का फाइबर 'प्रीबायोटिक' की तरह काम करता है, जो पेट के गुड बैक्टीरिया को पोषण देता है।

guava benefits for constipation

अमरूद में नेचुरल एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो पेट के हानिकारक बैक्‍टीरिया को दूर करके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं। फाइबर बड़ी आंत की कार्यप्रणाली को नियंत्रित करता है। यह न सिर्फ कब्ज को दूर करता है, बल्कि दस्त जैसी समस्याओं को रोकने में भी मददगार है।

इन फायदों के अलावा, अमरूद विटामिन सी का भी अच्‍छा स्रोत है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बहुत अच्छा है, क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में अमरूद इस तरह खाएं, सेहत को मिल सकता है फायदा

अमरूद खाने का सही समय और तरीका

अमरूद का पूरा फायदा उठाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा ने कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं।

  • मिड-स्नैक के तौर पर खाएं- इसे सुबह 10 से 11 बजे के बीच खाना सबसे अच्छा है।
  • सुबह जल्दी खाने से बचें- सुबह खाली पेट अमरूद खाने से बचें।
  • भोजन से पहले या बाद में- इसे दोपहर के भोजन से पहले या दोपहर के स्नैक के रूप में लेना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद होता है।

आप भी इन दो समस्‍याओं से बचने के लिए सर्दियों में रोज 1 अमरूद जरूर खाएं।

यह भी पढ़ें- सफेद या लाल अमरूद: सेहत के लिए क्या है ज्यादा सही? एक्सपर्ट से जानें अंतर

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।