herzindagi
Ayurvedic Remedies for Digestion

इन मसालों को करें डाइट में शामिल, कब्ज की समस्या होगी दूर

अगर सुबह उठकर आपका पेट सही ढंग से साफ नहीं होता है और आप अक्सर कब्ज के कारण परेशान रहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ मसालों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-05-18, 12:00 IST

अगर आप सुबह उठें और आपका पेट सही तरह से साफ ना हो तो कहीं ना कहीं आपका दिमाग भी पेट में ही अटका रहता है। ऐसे में व्यक्ति को काफी असहज महसूस होता है। साथ ही साथ, शरीर की एनर्जी पर भी इसका उल्टा असर पड़ता है। इस स्थिति में अक्सर व्यक्ति का काम करने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है। अमूमन पेट साफ करने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं, जबकि अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपने पाचन तंत्र का ख्याल रख सकते हैं।

जी हां, हम सभी की किचन में ऐसे कई मसाले होते हैं, जो ना केवल खाने के स्वाद को बढ़ाते हैं, बल्कि पेट से जुड़ी इस समस्या को भी हल करते हैं। ये मसाले आपके पाचन तंत्र का ख्याल रखने के साथ-साथ सेहत पर भी काफी अच्छा प्रभाव डालते हैं। नियमित रूप से अगर इन मसालों का सेवन किया जाए तो इससे पेट आसानी से साफ होने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही मसालों के बारे में बता रही हैं, जिनकी मदद से आप कब्ज की समस्या से काफी हद तक राहत पा सकती हैं-

अजवाइन

ritu puri

जब कब्ज की बात होती है तो अजवाइन का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, अजवाइन में थाइमोल होता है, जो पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है। इससे पेट साफ होता है और कब्ज़ दूर होती है। वैसे अजवाइन पेट में होने वाली गैस या ब्लोटिंग से भी आराम पहुंचाता है। इसके सेवन के लिए 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन को थोड़ा नमक डालकर चबाएं या फिर गर्म पानी में डालकर सुबह खाली पेट लें।

ये भी पढ़ें: कब्ज से चाहिए आराम? घर पर ही बनाएं ये असरदार चूर्ण

यह विडियो भी देखें

हींग

heeng

हींग का इस्तेमाल तो सदियों से पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे गैस, सूजन और अपच आदि के लिए किया जाता रहा है। यह पेट के मसल्स को आराम देती है, जिससे पेट आसानी से साफ हो जाता है। अगर आपको कब्ज के कारण परेशानी हो रही है तो आप एक चुटकी हींग को गर्म पानी में डालकर पी लें। इसके अलावा, हींग को सब्ज़ी में तड़के के रूप में जरूर इस्तेमाल करें।

सौंफ

fenugreek

सौंफ को डाइजेशन के लिए काफी अच्छा माना जाता है और यही वजह है कि अक्सर खाने के बाद लोग सौंफ खाना पसंद करते हैं। सौंफ पेट को शांति देती है और गैस व सूजन को भी कम करती है। आप कब्ज से राहत पाने के लिए सौंफ वाली चाय बनाकर पी सकते हैं।

जीरा

jeera

तड़के में हम सभी जीरे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह कब्ज से राहत दिलाने में भी मददगार है। दरअसल, जीरा पाचन प्रक्रिया को तेज करता है और गट मूवमेंट को बेहतर बनाता है। जिससे आपको कब्ज की शिकायत नहीं होती। इसके सेवन के लिए आप एक छोटी चम्मच जीरा रात भर भिगोकर रखें, सुबह उस पानी को गुनगुना करके पी लें।

ये भी पढ़ें: कब्ज, ब्लोटिंग और अपच का आपके घर में ही छिपा है इलाज, जानें पाचन से जुड़ी अलग-अलग मुश्किलों को दूर करने के देसी नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।