herzindagi
drinks that can boost metabolism in hindi

मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स

हेल्दी लाइफ जीने के लिए मेटाबॉलिज्म का अच्छा होना बेहद जरूरी है। हालांकि, ऐसे कई लोग होते हैं, जिनका मेटाबॉलिज्म उतनी बेहतर तरीके से काम नहीं करता है। इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-23, 11:35 IST

मेटाबॉलिज्म को अक्सर वेट लॉस से जोड़कर देखा जाता है, क्योंकि जब मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है तो ऐसे में शरीर अधिक कैलोरी बर्न करता है। हालांकि, मेटाबॉलिज्म का अच्छा होना सिर्फ इसलिए ही जरूरी नहीं है। अच्छा मेटाबॉलिज्म आपकी ओवर ऑल हेल्थ पर असर डालता है। दरअसल, जब आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है तो आपके द्वारा खाया गया भोजन एनर्जी में बदलता है, जिससे आपको जल्दी थकान आदि का अहसास नहीं होता है।

इतना ही नहीं, इससे खाने के पोषक तत्व भी शरीर को मिलते हैं और आपकी ओवर ऑल हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है। हालांकि, ऐसे कई लोग होते हैं, जिनका मेटाबॉलिज्म उतना बेहतर तरीके से काम नहीं करता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव करें। आप कुछ ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करेंगी-  

नींबू पानी

What can I drink to speed up metabolism

जब मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने की बात हो तो नींबू पानी का सेवन करना आपके लिए यकीनन अच्छा रहेगा। दरअसल, यह विटामिन सी रिच होता है, जिसके कारण डाइजेशन अच्छा होता है। साथ ही साथ, इससे बॉडी में आयरन का अब्जॉर्बशन भी बेहतर तरीके से होता है। इतना ही नहीं, इसके कारण खाने से मिलने वाले न्यूट्रिएंट्स भी बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होते हैं। जब शरीर को अच्छे न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं तो इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।

इसे भी पढ़ें: Weight Loss: खाने-पीने की आदतों में सिर्फ 5 बदलाव कम करेंगे बढ़ा हुआ पेट

ग्रीन टी

drinks that can boost metabolism Expert ritu puri

नींबू पानी के अलावा ग्रीन टी का सेवन करना भी मेटाबॉलिज्म के लिए अच्छा माना जाता है। दरअसल, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपके डाइजेशन को इंप्रूव करते हैं। साथ ही साथ, इससे शरीर का मेटाबॉलिक रेट भी अच्छा होता है। आपको दिनभर में कम से कम एक कप ग्रीन टी का सेवन जरूर करना चाहिए। 

 

सेब का सिरका

What drink can burn belly fat

सेब का सिरका ना केवल मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है, बल्कि जिन लोगों को डायबिटीज या पीसीओडी की समस्या है, उनके लिए भी यह बेहद फायदेमंद है। सेब का सिरका आपकी भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है। मसलन, इसके सेवन से ना तो आपको अधिक भूख लगती है और ना ही बहुत कम। जिसके कारण वेट मैनेजमेंट में भी काफी मदद मिलती है।

यह विडियो भी देखें

हालांकि, इसे लेते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आप इसे एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच डालकर ही लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपके इनेमल को नुकसान पहुंच सकता है। जिन लोगों को एसिडिक ब्लोटिंग, सिरदर्द या फिर दांतों की समस्या है, उन्हें सेब का सिरका नहीं लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Weight Loss: दिनभर पिएं यह जादुई पानी, तेजी से कम होगा वजन

 


अदरक की चाय

ठंड के दिनों में मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए अदरक की चाय का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, अदरक का थर्मोजेनिक इफेक्ट होता है, जिसके कारण यह शरीर में तापमान को बढ़ा देता है। जिसके कारण आपका मेटाबॉलिज्म आसानी से बूस्ट होता है। आप इसे गुनगुने पानी में काढ़े की तरह बनाकर पी सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।