herzindagi
weight loss easy home remedies

Weight Loss: दिनभर पिएं यह जादुई पानी, तेजी से कम होगा वजन

वेट लॉस के लिए अब आपको ज्यादा मेहनत करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बस आपको पानी में 3 चीजें मिलाकर पीना है, इससे वजन तेजी से कम होगा और सेहत को भी कई लाभ मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2023-12-13, 16:27 IST

Belly Fat: वजन बढ़ना जितना आसान है, इसे कम करना उतना ही मुश्किल है। हार्मोनल इंबैलेंस, गलत-खान पान, अनहेल्दी रूटीन समेत कई ऐसे कारण हो सकते हैं, जिनके चलते आपका वजन बढ़ सकता है। कुछ लोग कम खाना खाकर भी पतले रहते हैं। वहीं, कुछ लोगों का वजन भरपेट खाने के बाद भी नहीं बढ़ता है। इसके पीछे मेटाबॉलिक रेट का कम या ज्यादा होना हो सकता है। अक्सर लाख कोशिशों के बाद भी हम वजन कम नहीं कर पाते हैं। डाइटिंग, एक्सरसाइज और सही रूटीन के साथ कुछ घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय भी वजन कम करने में कारगर हैं। लेकिन इन नुस्खों को एक्सपर्ट की सलाह पर ही अपनाना चाहिए। यहां हम आपको एक ऐसे ही आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बता रहे हैं, जिसे आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने साझा किया है। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor o f Ayurveda Medicine) हैं।

वजन कम करने के लिए पिएं यह खास पानी (Is Ginger and Mint good for Weight Loss)

cardamom water for weight loss

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, वजन कम करने के लिए सूखी अदरक, पुदीना और इलायची का पानी कारगर होता है।
  • इलायची में मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम और कई मिनरल्स पाए जाते हैं। यह अनहेल्दी क्रेविंग्स को कम करती है।
  • इलायची में पाया जाने वाला मेलाटोनिन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर, कैलोरी बर्निंग के प्रोसेस को तेज करता है और वेट लॉस में मदद करता है।
  • अदरक में एंटी-इंफ्लमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। सूखी अदरक का पाउडर वेट लॉस और बेली फैट को कम करने में सहायक है।
  • शरीर को चर्बी को जलाने के लिए सूखी अदरक को पानी में मिलाकर पीना बहुत फायदेमंद रहता है।
  • यह कैलोरी बर्निंग के प्रोसेस को तेज करता है और भूख को कम करता है।
  • पुदीने की पत्तियों में कैलोरी कम और डाइटरी फाइबर बहुत अधिक होता है। यह वेट मैनेज करने में मदद करता है।
  • डाइजेशन सुधारने से लेकर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने तक, इसके कई फायदे हैं।

कैसे तैयार करें सूखी अदरक, इलायची और पुदीने का पानी? (Can Mint Leaves reduce Belly Fat)

dry ginger water for weight loss

  • 1 लीटर पानी लें।
  • इसमें चौथाई टीस्पून सूखी अदरक (सौंठ) पाउडर मिलाएं।
  • इसमें 5-7 पुदीने की पत्तियां और 1 इलायची डालें।
  • इसे 10 मिनट तक उबालें। 
  • अब इसमें छान लें और पूरे दिन सिप करके पिएं।
  • वजन आसानी से कम होगा।

यह भी पढ़ें- रोज खाली पेट पिएं इन दो पत्तियों का पानी, तेजी से कम होगा वजन

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 हफ्ते में कम होगा वजन, आजमाएं ये टिप्‍स

यह विडियो भी देखें

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।