herzindagi
image

हर महिला की डाइट में शाम‍िल होने चाहिए ये 10 फूड्स, डॉक्‍टर ने बताया Gut Health के ल‍िए हैं जरूरी

क्या आप जानती हैं कि आपके पेट (Gut) की सेहत आपकी पूरी बॉडी के लिए कितनी जरूरी है? डॉक्टर भी मानते हैं कि अगर आपका पेट ठीक है, तो आपकी त्वचा, एनर्जी और मूड सब कुछ अच्छा रहता है। Gut Health का मतलब है पेट और आंतों में मौजूद लाखों अच्छे बैक्टीरिया का बैलेंस सही रखना। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िन्‍हें मह‍ि‍लाओं को अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 10:01 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। मह‍िलाओं की बात करें तो ऑफ‍िस और घर संभालने के चक्‍कर में वे खुद के ल‍िए समय ही नहीं न‍िकाल पाती हैं। ऐसे में इन्‍हें एनर्जी और पोषण की भी ज्यादा जरूरत होती है। महिलाओं के लिए जरूरी है कि वो हेल्दी बने रहने के लिए डाइट में कुछ ऐसे फूड्स शाम‍िल करें, जो उन्‍हें भरपूर पोषण दें। साथ ही पेट को भी हेल्‍दी रखे।

हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर हार्वर्ड ट्रेंड गैस्ट्रोएंटीरियोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने एक वीडियो शेयर कर 10 फूड्स के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है क‍ि महि‍लाओं को अपनी डाइट में इन फूड्स को जरूर शाम‍िल करना चा‍ह‍िए। आइए जानते हैं-

दही (Yogurt/Dahi)

दही मह‍िलाओं के गट हेल्‍थ (Gut Health) का सबसे बड़ा दोस्त है। दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो सीधे आपके पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं। रोजाना एक कटोरी दही खाने से डाइजेशन बहुत अच्छा रहता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि आपके गट से होती है डायबिटीज की शुरुआत? जानें खराब पाचन कैसे बढ़ा सकता है ब्लड शुगर लेवल

किमची (Kimchi)

ये एक Korean डिश है, जो फर्मेंटेड पत्तागोभी से बनाकर तैयार की जाती है। दही की तरह ये भी प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती है। अगर आपको थोड़ी तीखी और खट्टी चीजें पसंद हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें। ये भी पेट के ल‍िए बेहद फायदेमंद है।

kimchi

बेरीज (Berries)

छोटे-छोटे बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। खासकर ब्‍लूबेरी। ये आंतों में सूजन (Inflammation) को कम करते हैं और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ने में मदद करते हैं।

शकरकंद (Sweet Potatoes)

शकरकंद को स्‍वीट पोटैटो कहते हैं। ये आलू की तरह‍ ही होते हैं। इनके नाम में भले ही स्‍वीट हो, लेक‍िन ये सेहत के ल‍िए बहुत फायदेमंद होते हैं। डायब‍िटीज के मरीज भी इसे खा सकते हैं। इसके अलावा ये फाइबर का पावरहाउस हैं। फाइबर आपके Digestive System को साफ रखने में मदद करता है। ये आंतों में अच्छे बैक्टीरिया के लिए प्रीबायोट‍िक्‍स (Prebiotics) का काम भी करता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Sethi MD MPH | Gastroenterologist (@doctor.sethi)

दालें (Lentils- जैसे मसूर, राजमा)

दालें और फलियां (Legumes) प्रोटीन के साथ-साथ ढेर सारा फाइबर देती हैं। ये आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखती हैं और आंतों की सफाई में भी मदद करती हैं। अगर आप इन्‍हें डाइट में शामि‍ल करती हैं, तो ओवरईट‍िंग से भी बचा जा सकता है।

अलसी के बीज (Flaxseeds)

ये छोटे-से बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और सॉल्‍युबल फाइबर से भरपूर होते हैं। इन्हें पीसकर दही या दलिया में मिलाकर खाना अच्‍छा होता है। इन्‍हें खाने से कब्ज से राहत म‍िलती है।

चिया सीड्स (Chia Seeds)

फ‍िटनेस का ध्‍यान रखने वाले लोगों को आपने अलसी का बीज लेते हुए जरूर देखा होगा। पानी में भिगोने पर ये जेल जैसे बन जाते हैं। आपको बता दें क‍ि अलसी के बीज भी फाइबर से भरपूर होते हैं।

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल (Extra Virgin Olive Oil)

ये तेल सिर्फ दिल के लिए ही नहीं, बल्कि गट हेल्‍थ के लिए भी बहुत अच्छा होता है। इसमें ऐसे फैट्स पाए जाते हैं जो आंतों की सूजन को कम करते हैं और डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं। इसे सलाद या सब्जी पर हल्का डालकर खा सकती हैं। वजन कम करने वाले लोगों को भी ऑल‍िव ऑयल लेने की सलाह दी जाती है।

olive oil

शतावरी (Asparagus)

ये एक हरी सब्जी है। इसमें प्रीबायोटिक (Prebiotic) फाइबर बहुत ज्‍यादा पाया जाता है। प्रीबायोटिक्स वो भोजन हैं, जिसे खाकर पेट के अच्छे बैक्टीरिया और मजबूत होते हैं।

हल्का हरा केला (Slightly Green Banana)

हल्का कच्चा केला, जिसे हरा केला कहते हैं, उसमें एक खास तरह का प्रतिरोधी स्टार्च (Resistant Starch) पाया जाता है। ये बड़ी आंत (Large Intestine) में जाकर अच्छे बैक्टीरिया के लिए भोजन बनता है। इसे कच्चा नहीं आप सब्‍जी बनाकर खा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Colon Cancer का खतरा कम कर सकते हैं ये 4 फल, गट स्पेशलिस्ट बोले- रोज खाने से आंताें को मिलेगी सुरक्षा

इन 10 फूड्स को अपनी डाइट में आप शाम‍िल कर सकती हैं। अगर आपको कोई भी नई चीज खाने से परेशानी होती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।