
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्याल नहीं रख पा रहे हैं, खासकर महिलाएं। हाउसवाइफ घर की जिम्मेदारियों काे संभालते हुए खुद को समय नहीं दे पाती हैं। वहीं काम पर जाने वाली महिलाओं के साथ भी ऐसा ही होता है। घर-ऑफिस संभालते-संभालते वो अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दे पाती हैं। वहीं कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी अपने साथ यही करती हैं। बाहर का तला भुना खाते-खाते सेहत से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं।
ऐसे में दिनभर की थकान और चेहरे की रंगत डाउन होना ताे आम बात है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुंबई की सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और Eatfit24/7 की फाउंडर श्वेता शाह ने एक पोस्ट शेयर किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाने से आपकी सारी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं, स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और दिमाग को भी तेज करते हैं। ये आसानी से डाइजेस्ट भी हो जाते हैं। आइए जानते हैं-
ड्राई फ्रूट्स में नेचुरल एंजाइम ब्लॉकर्स होते हैं, जिन्हें भिगोने से कम किया जा सकता है। ड्राई फ्रूट्स को भिगोने से इनके अंदर मौजूद न्यूट्रिएंट्स आसानी से शरीर में जाते हैं। इससे पेट पर दबाव नहीं पड़ता है। डाइजेशन अच्छा रहता है। आपको तुरंत एनर्जी मिलती है। स्किन और बालों पर भी तुरंत असर देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें: अब नहीं होंगे ड्राई फ्रूट्स खराब, जानें उन्हें स्टोर करने के स्मार्ट तरीके
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: सस्ते और ताजे ड्राई फ्रूट्स चाहिए? तो गुड़गांव के ये 2 मार्केट हैं सबसे बेहतरीन ऑप्शन, जानें लोकेशन
आप अपनी रूटीन में ये छोटे से बदलाव कर सकती हैं। इससे आपकी सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।