herzindagi
image

शरीर के लिए फायदेमंद हैं ये 8 स्नैक्स, डॉक्टर ने कहा- मैं खुद अपने पेशेंट को देता हूं इन्हें खाने की सलाह

आप जो स्नैक्स खाती हैं, वो आपके शरीर को ठीक भी कर सकते हैं या नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। एक्‍सपर्ट का मानना है कि आलू के चिप्स जैसे अनहेल्दी स्नैक्स की जगह बेहतर ऑप्‍शन चुनना चाह‍िए। इससे आपके पेट और लिवर को जबरदस्‍त फायदा म‍िलेगा। 
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 10:33 IST

आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। वहीं खानपान पर भी सही ढंग से ध्‍यान नहीं दे पा रहे हैं। समय कम होने के चलते अल्‍ट्रा प्रॉसेस्‍ड फूड को ज्‍यादा तवज्‍जो दिया जा रहा है। वहीं लोग ऐसे स्‍नैक्‍स को डाइट में शामि‍ल कर रहे हैं, ज‍िससे सेहत को नुकसान पहुंच रहा है, लेक‍िन क्‍या आप जानती हैं क‍ि कुछ ऐसे भी स्‍नैक्‍स हैं, ज‍िसे खाने के ल‍िए डॉक्‍टर भी सलाह देते हैं।

जी हां, हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर हार्वर्ड ट्रेंड गैस्ट्रोएंटीरियोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने एक पोस्‍ट शेयर कर 8 तरह‍ के स्‍नैक्‍स के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है क‍ि जो स्नैक्स आप खाते हैं, वही आपके शरीर को ठीक भी कर सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। इसलिए आलू के चिप्स जैसे अनहेल्दी स्नैक्स की जगह अच्छे और हेल्दी ऑप्‍शन चुनना बहुत जरूरी है, ताकि पेट और लिवर दोनों ठीक रहें। आइए उन स्‍नैक्‍स के बारे में जानते हैं-

रोस्टेड छोले (Roasted Chickpeas)

ये खान में क्र‍ि‍स्‍पी होते हैं। साथ ही ये प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। अगर आप इसे अपनी डाइट में शाम‍िल करती हैं, तो आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और आप ओवरईट‍िंग नहीं करेंगी।

roasted chickpeas

इसे भी पढ़ें: डॉक्‍टर ने बताया कॉफी पीने की ये 6 आदतें खराब कर रही आपकी हेल्थ, कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलति‍यां?

एयर-पॉप्ड पॉपकॉर्न (Air-Popped Popcorn)

ये एक तरह से साबुत अनाज है और इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। अगर आप इसे खाती हैं, तो इसमें मक्खन या किसी तरह के आर्टिफ‍िश‍ियल फ्लेवर न डालें, तभी आपको फायदा म‍िलेगा।

ड्राई फ्रूट्स (बादाम, अखरोट, काजू)

ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट और काजू में हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये आपकी सेहत को जबरदस्‍त फायदे पहुंचाते ह‍ैं। खासकर दिल, लिवर और दिमाग के लिए अच्छे होते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Sethi MD MPH | Gastroenterologist (@doctor.sethi)

एडामे (Edamame)

इसमें प्लांट प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पेट के लिए बहुत अच्‍छे होते हैं। इसे खाने से आप हल्‍का महसूस करती हैं।

बेरीज के साथ ग्रीक योगर्ट (Greek Yogurt with Berries)

बेरीज खासकर ब्‍लू बेरीज में प्रोटीन, प्रोबायोटिक्स और पॉलीफेनोल्स अच्‍छी मात्रा में मौजूद होते हैं। इन्‍हें खाने से पेट और ल‍िवर दोनों को सपोर्ट म‍िलता है। ये कैंसर के खतरे को भी कम करता है।

सीड्स (कद्दू, सूरजमुखी, चिया, अलसी बीज)

सीड्स जैसे कद्दू, सूरजमुखी, चिया और अलसी बीज पोषक तत्‍वों का खजाना हैं। इनमें फाइबर, हेल्दी फैट्स और ओमेगा-3 अच्‍छी मात्रा में पाए जाते हैं। इन्‍हें खाने से आपको एनर्जी की कमी नहीं महसूस होती है।

वेजी स्टिक्स विद हम्मस (गाजर, खीरा, अजवाइन)

ये खाने में काफी क्र‍िस्‍पी होते हैं। इनका स्‍वाद भी हर क‍िसी को खूब पसंद आता है। खास बात तो ये हैं क‍ि इनमें फाइबर की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। ये पेट के लिए अच्छे होते हैं।

dark chocolate

डार्क चॉकलेट

आपको बता दें क‍ि डार्क चॉकलेट में पॉलीफेनोल्स और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते ह‍ैं। अगर आपको मीठा खाने की क्र‍ेव‍िंग हो रही है और आप कुछ हेल्‍दी ऑप्‍शन की तलाश में हैं, तो डार्क चाॅकलेट बेहतरीन ऑप्‍शन है।

इसे भी पढ़ें: दिन में कितनी बार Toilet जाना नॉर्मल है? जान लें Bowel Movement का सही नियम, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत

आपको हमेशा स्नैक्स सोच-समझकर ही खाना चाह‍िए। अगर आप अच्छे और हेल्दी स्नैक्स को डाइट का हिस्‍सा बनाएंगी तो इससे आपका पेट, लिवर और पूरी सेहत बेहतर होगी।

साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।