दोपहर और रात के भोजन के साथ अगर रायता हो तो खाने का मजा ही कुछ और हो जाता है। बेस्ट बात तो यह है कि रायता कई तरह से बनाया जा सकता है। मगर आप यदि बिना मेहनत किए टेस्टी और हेल्दी रायता खाना चाहती हैं तो आपको घर पर प्याज का रायता बनाना चाहिए।
इसे बनाना बेहद आसान है और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है। प्याज का रायता सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, खासतौर पर यदि आप इसे गर्मियों के मौसम में अपने आहार में नियमित तौर पर शामिल करती हैं तो यह आपके शरीर को अद्भुत फायदे पुंचते हैं।
इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन कहती हैं, 'दही और प्याज का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा माना गया है। दोनों को साथ में मिला कर खाने से शरीर में जरूरी प्रीबायोटिक पहुंच जाते हैं। इससे शरीर को इम्यूनिटी मिलती है और यदि शरीर में किसी तरह का इंफ्लामेशन होता है तो वह भी कम हो जाता है।'
प्याज और दही दोनों में ही जो पौष्टिक तत्व होते हैं वे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। जहां दही विटामिन-बी5, विटामिन-बी12, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन, आयोडीन, जिंक, फास्फोरस आदि का अच्छा स्रोत होता है। वहीं प्याज में विटामिन-ए, विटामिन-बी, विटामिन-सी के अलावा फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फाइबर होता है। इस लिहाज से देखा जाए तो एक कटोरी प्याज का रायता खाने से आपके शरीर में यह सभी पोषक तत्व पहुंच जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Chia Seeds v/s Flax Seeds: सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें
दिल की सेहत के लिए होता है फायदेमंद-
प्याज में एंटीक्लोटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, इसे दही के साथ खाने से शरीर में खून जमने की समस्या का जोखिम कम हो जाता है। प्याज का रायता ब्लड में कोलेस्ट्रॉल लेवल और triglyceride levels को भी नियंत्रित रखता है। इस तरह से देखा जाए तो यह आपको हृदय रोग से बचाने में मददगार होता है।
यह विडियो भी देखें
महिलाओं के लिए मेनोपॉज को बनाता है आसान-
मेनोपॉज का चरण हर महिला के लिए कठिन होता है। इसे रोका नहीं जा सकता है, मगर अपनी डाइट में प्याज का रायता शामिल कर आप इसे थोड़ा आसान बना सकती हैं। प्याज में कैल्शियम होता है, इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और atherosclerosis जैसी समस्या को होने से रोका जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert tips: रोज छाछ पीने से सेहत को होंगे ये 5 बड़े फायदे
शरीर को रखता है हाइड्रेटेड-
गर्मियों के मौसम में अगर आप रोज अपने भोजन में प्याज का रायता शामिल करती हैं तो आपको लू लगने का खतरा कम हो जाएगा। आपको बता दें कि प्याज का रायता आपके शरीर को हइड्रेटेट रखता है और अंदर से ठंडा बनाए रखता है।
इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत-
अगर आपको बहुत जल्दी कफ और खांसी की समस्या हो जाती हैं तो आपको प्याज का रायता जरूर खाना चाहिए क्योंकि यह एंटीइंफ्लामेटरीऔर एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है।
प्याज के रायते से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी डाइट से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।