कॉर्न एक ऐसा फूड इंग्रीडिएंट है, जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। कभी बारबेक्यू तो कभी चाट या फिर अन्य कई रूपों में इसे खाया जाता है। चूंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स उच्च हो और इसमें कैलोरी भी उच्च होती है, जिसके कारण लोग यह समझते हैं कि यह सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
कई बार जब लोग वेट लॉस डाइट पर होते हैं, तो कॉर्न को अवॉयड करना ही पसंद करते हैं या फिर अक्सर वह इस उलझन में रहते हैं कि उन्हें अपनी वेट लॉस डाइट में कॉर्न को शामिल करना चाहिए या नहीं।
हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसा ही सोचती हों। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप अनप्रोसेस्ड कॉर्न को नेचुरल तरीके से अपनी डाइट में शामिल करती हैं तो यह आपके वेट लॉस में भी मददगार है। आप सीमित मात्रा में इसका सेवन कर सकती हैं और अपना वजन कम कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वेट लॉस में कॉर्न किस तरह मददगार है-
कॉर्न के सेवन करने का एक लाभ यह होता है कि यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर रिच होता है। फाइबर रिच होने के कारण सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से भी आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है। साथ ही, आप ओवर ईटिंग से भी बचते हैं। वहीं एंटी-ऑक्सीडेंट्स रिच होने के कारण यह आपके मेटाबॉलिक रेट को भी बूस्टअप करता है। जिसके कारण आपको वजन कम करने में मदद मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें-जानें क्या है B3 विटामिन,जो है आपकी सेहत के लिए फायदेमंद
यह विडियो भी देखें
कॉर्न में विटामिन बी कॉम्पलैक्स मौजूद होता है। यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जो मेटाबॉलिक साइकल को सही तरह से रन करने में मददगार है। जब आपके शरीर को मेटाबॉलिक साइकल सही तरह से काम करता है तो इससे कहीं ना कहीं वजन कम करना बेहद आसान हो जाता है।(विटामिन-बी2 युक्त फूड्स के फायदे)
कॉर्न के सेवन का एक लाभ यह भी होता है कि यह प्रोटीन से भरपूर होता है। जिसके कारण जब आप कॉर्न का सेवन करती हैं तो इससे आपको लंबे समय तक फीलिंग अहसास होता है। इतना ही नहीं, प्रोटीन आपके शरीर को लगातार एनर्जी प्रदान करते हुए वजन कम करने में कारगर है। इसलिए, अगर कॉर्न को डाइट में शामिल किया जाए तो इससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।
यह सच है कि कॉर्न सेहत के लिए लाभकारी है और वजन कम करने में भी सहायक है। लेकिन इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। मसलन-
इसे जरूर पढ़ें-Vegetarian diet फॉलो करके अब आप भी कर सकतीं हैं अपना weight loss
तो अब आप भी सीमित मात्रा में कॉर्न का सेवन करें और वजन कम करने की प्रक्रिया को जारी रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।