
वेट लॉस करना आज के समय में अधिकतर लोगों के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है। अमूमन लोग वजन कम करने के लिए कई तरह की जद्दोजहद करते हैं। कभी-कभी तो वे इसके लिए अपना खाना स्किप भी करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उन्हें वजन कम करने में मदद मिलेगी। हालांकि, इससे होता बिल्कुल उलट है। खाना स्किप करने से बाद में बहुत तेज भूख लगती है और फिर उल्टा सीधा खाया जाता है। साथ ही साथ, खाना स्किप करने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है और फिर वेट लॉस करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी से बचने में काफी मददगार है माइक्रो डाइट।
माइक्रोडाइट का फंडा बेहद ही सिंपल है कि इसमें तीन हैवी मील लेने की बजाय दिनभर में 5-6 छोटे-छोटे मील खाएं। हर मील भले ही छोटा हो, लेकिन पोषक तत्वों से भरा हुआ हो और एनर्जेटिक फील करवाने के साथ-साथ क्रेविंग्स को भी कंट्रोल में रखें। माइक्रो डाइट से मेटाबॉलिज्म को पूरे दिन एक्टिव रखने में भी मदद मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में मुदितम आयुर्वेद की क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट नेहल जोशी आपको बता रही हैं कि माइक्रो डाइट क्या होती है और उससे वेट लॉस में किस तरह मदद मिलती है-
माइक्रो डाइट का नाम सुनकर अधिकतर लोगों को लगता है कि उन्हें भूखा रहना पड़ेगा या फिर मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट्स लेकर उन्हें खाना पड़ेगा, जबकि ऐसा नहीं है। माइक्रो डाइट वास्तव में खाना खाने का तरीका है जिसमें हम छोटे-छोटे, बैलेंस पोर्शन में खाते हैं, जिससे दिन भर शरीर को एनर्जी मिलती है। इसमें एकदम से हैवी मील लेने की जगह उसे 5-6 छोटे मील्स में बांट दिया जाता है। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो माइक्रोडाइट का मकसद कम खाना नहीं, बल्कि स्मार्ट तरीके से खाना है। इसमें हर मील में प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, फाइबर और हेल्दी फैट्स का सही बैलेंस रखा जाता है, जिससे मेटाबॉलिज्म हमेशा एक्टिव रहता है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज को मैनेज करने में मददगार है प्रोटीन रिच फूड, जानिए कैसे
इसे भी पढ़ें: हर हफ्ते बदलती शिफ्ट से हेल्थ हो गई है आउट ऑफ ट्रैक, यह स्मार्ट प्लान करेगा मील्स और मूवमेंट को बैलेंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।