herzindagi
beetroot peel benefits

क्या आप भी चुकंदर के छिलकों को बेकार समझकर फेंक देती हैं? ऐसे करें इस्‍तेमाल, चमकेगी सेहत और त्वचा

क्या आप भी चुकंदर के छिलके फेंक देती हैं? जानिए नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया से कि कैसे चुकंदर के छिलके आयरन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ आपकी सेहत और त्वचा दोनों को निखार सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 20:23 IST

क्‍या आप भी चुकंदर काटने के बाद गहरे जामुनी रंग के छिलकों को बिना सोचे समझे कूड़ेदान में फेंक देती हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि आप सिर्फ कचरा नहीं, बल्कि सेहत और सौंदर्य को निखारने वाला अनमोल खजाना फेंक रही हैं!

जी हां, चुकंदर के छिलके, जिन्हें हम अक्सर बेकार समझा लेते हैं, वास्तव में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, फोलेट, विटामिन C, बीटा-कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इन छिलकों में फल के गूदे से ज्‍यादा पौष्टिक तत्व होते हैं, जो आपकी आंतरिक ऊर्जा को बढ़ाते हैं और त्वचा में प्राकृतिक चमक लाते हैं।

चुकंदर के छिलके सेहत और सुंदरता कैसे बढ़ा सकते हैं? इसके बारे में हमें नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया दे रही हैं। वह फरीदाबाद के 'डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर' से जुड़ी हैं और वह एक्यूपंक्चर (मास्टर्स), एक्यूप्रेशर और कपिंग थेरेपी में स्‍पेशलिस्‍ट हैं।

चुकंदर के छिलकों के 7 बड़े फायदे

ये छिलके दिखाते हैं कि प्रकृति ने कोई भी चीज व्यर्थ नहीं बनाई है। इनमें मौजूद नाइट्रेट और बीटालेंस जैसे तत्‍व आपके पूरे शरीर पर जबरदस्त असर डालते हैं।

beetroot peel for energy

    क्र.सं.       फायदे             यह शरीर के लिए क्या करता है?
1.  ऊर्जा और स्टेमिना बढ़ाए  इनमें मौजूद प्राकृतिक नाइट्रेट्स ब्‍लड वेसल्‍स को खोलते हैं, जिससे मसल्‍स तक ऑक्सीजन तेजी से पहुंचती है और आपकी काम करने की शक्ति बढ़ती है।
2.  हार्ट हेल्‍थ सुधारे  

यह छिलके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और दिल की सेहत को बेहतर बनाता है।

3.   ब्रेन की कार्यक्षमता बढ़ाए 

अच्‍छे ब्‍लड सर्कुलेशन के कारण दिमाग को ज्‍यादा ऑक्सीजन मिलती है, जिससे याददाश्त और एकाग्रता में सुधार होता है।

4.  पाचन में सहायक

चुकंदर के छिलके फाइबर का अच्‍छा स्रोत हैं। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है, कब्‍ज की समस्या को दूर करता है और आंतों को साफ रखता है।

5. शरीर को डिटॉक्स करे ये छिलके लिवर को सपोर्ट करते हैं और शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं, जिससे शरीर प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स होता है।
6. आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भंडार

छिलके आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो खून की कमी को दूर करते हैं और इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाते हैं।

7. त्वचा में नेचुरल ग्‍लो आंतरिक डिटॉक्सिफिकेशन और ब्‍लड में सुधार के कारण छिलके आपकी त्वचा में गुलाबी निखार लाते हैं, जिससे आपका चेहरा नेचुरल ग्लो करता है।

चुकंदर के छिलकों का इस्‍तेमाल कैसे करें?

beetroot peel

  • चाय/काढ़ा- छिलकों को धोकर पानी में उबालें। इस पानी को छानकर डिटॉक्स चाय की तरह पिएं।
  • स्मूदी- छिलकों को साफ करके अपनी सुबह की स्मूदी में ब्लेंड करें।
  • पेस्ट (त्वचा के लिए)- छिलकों को पीसकर दही या बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। यह तुरंत नेचुरल ग्लो देता है।

इसे जरूर पढ़ें: बहुत काम के हैं बीटरूट के छिलके, करें ये काम

 

अगली बार चुकंदर के छिलकों को फेंकने से पहले याद रखें कि ये आपकी सेहत और सुंदरता के लिए किसी सुपरपावर से कम नहीं हैं!अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।