herzindagi
image

ब्रोकली-फूलगोभी के डंठल हो या मटर का छिलके, इस सर्दी बनाएं हेल्दी सूप; पढ़ें रेसिपी

क्या आप ब्रोकली-पत्तागोभी-मटर और आलू के छिलके को फेंक देती हैं? अगर हां, तो बता दें कि इसे बेकार समझने के बजाय इससे सूप बना सकती हैं। नीचे पढ़ें इसे बनाने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-12-06, 08:10 IST

आमतौर पर हम सभी अक्सर ब्रोकली, फूलगोभी या मटर के छिलके और डंठल को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बचे हुए हिस्सों का उपयोग करके स्वादिष्ट और पौष्टिक सूप बना सकती हैं? बता दें कि इन चीजों से तैयार सूप आपको सर्दियों में गर्माहट और इम्यूनिटी देने का भी बेहतरीन साधन है। यह हेल्दी सूप बनाने में बहुत आसान है, और इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि बच्चे भी इसे खुशी-खुशी पी लेंगे। अगर आप भी ब्रोकली, गोभी, मटर या फिर आलू के छिलके से सूप बनाने की रेसिपी सर्च कर रही हैं, तो नीचे पढ़ें सूप बनाने की विधि-

सूप बनाने की विधि

easy soup using kitchen waste

  • ब्रोकली या गोभी के डंठलों के बाहर के कड़े हिस्सों को हटा दें।
  • इसके बाद अंदर के नरम हिस्से को छोटे टुकड़ों में काट लें। मटर के छिलके इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धो लें।
  • अब एक गहरे पैन या बर्तन में जैतून का तेल/घी गरम कर इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का भूनें। फिर प्याज डालकर भूनें।
  • अब इसमें कटे हुए ब्रोकली या गोभी के डंठल, मटर के छिलके और आलू या गाजर के टुकड़े डालें। इन्हें 2-3 मिनट तक भूनें।
  • अब पैन में पानी या वेजिटेबल स्टॉक और स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें।
  • बर्तन को ढक दें और सामग्री को मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक या तब तक उबालें जब तक कि सभी सब्जियां, खासकर डंठल, पूरी तरह से नरम न हो जाएं।
  • आंच बंद कर दें और सूप को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब इस मिश्रण को एक ब्लेंडर में डालें और एक स्मूथ प्यूरी बनने तक अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • अगर आप एकदम चिकना सूप चाहती हैं, तो इस प्यूरी को एक महीन छलनी से छान लें। इससे कोई भी रेशेदार हिस्सा निकल जाएगा।
  • इसके बाद छने हुए सूप को वापस पैन में डालें और एक बार फिर गर्म करें।
  • अब कटोरे में गर्म-गर्म सर्व करें।

pea pod soup recipe

इसे भी पढ़ें- Paya Soup Recipe: सर्दी में पिएं पाया सूप, हड्डियों को मिलेगा हर दर्द से आराम; नीचे पढ़ें इसे बनाने की रेसिपी

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मटर-ब्रोकली के डंठल से बनाएं सूप Recipe Card

ब्रोकली-मटर सूप बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Others
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • ब्रोकली/फूलगोभी के डंठल-1 कप (कटे हुए)
  • मटर के छिलके-1/2 कप
  • प्याज-1 मध्यम आकार का
  • लहसुन-2-3 कलियां
  • आलू/गाजर (छोटे टुकड़े) 1/2 कप (सूप को गाढ़ा करने के लिए)
  • पानी/वेजिटेबल स्टॉक-3-4 कप
  • जैतून का तेल/घी-1 चम्मच
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  • ताजी क्रीम या दूध-1-2 चम्मच

Step

  1. Step 1:

    ब्रोकली या गोभी के डंठलों के बाहर के कड़े हिस्सों को हटा दें।

  2. Step 2:

    इसके बाद अंदर के नरम हिस्से को छोटे टुकड़ों में काट लें। मटर के छिलके इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धो लें।

  3. Step 3:

    अब एक गहरे पैन या बर्तन में जैतून का तेल/घी गरम कर इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का भूनें।

  4. Step 4:

    अब इसमें कटे हुए ब्रोकली के डंठल, मटर के छिलके और आलू या गाजर के टुकड़े डालें। इन्हें 2-3 मिनट तक भूनें।

  5. Step 5:

    अब पैन में पानी या वेजिटेबल स्टॉक और स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें।

  6. Step 6:

    मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक उबालें जब तक कि सभी सब्जियां नरम न हो जाएं।

  7. Step 7:

    अब इस मिश्रण को एक ब्लेंडर में डालें और एक स्मूथ प्यूरी बनने तक अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

  8. Step 8:

    अगर आप एकदम चिकना सूप चाहती हैं, तो इस प्यूरी को एक महीन छलनी से छान लें।

  9. Step 9:

    इसके बाद छने हुए सूप को वापस पैन में डालें और एक बार फिर गर्म कर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।