herzindagi
image

स्किन को जवां और ग्लोइंग बना सकती हैं ये तीन चीजें, आज से ही करें डाइट में शामिल

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अब महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने के बजाए आप घर में इन चीजों को बनाकर खाएं, स्किन पर नेचुरल निखार आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 14:10 IST

बेदाग और जवां त्वचा की चाहत हर महिला की होती है। अक्सर महिलाएं बेहतर स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स पर बहुत खर्च करती हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ साधारण सी चीजें भी आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर स्किन पर प्राकृतिक निखार दे सकती हैं? जी हां, सही खाने पीने की चीजें स्किन के लिए जादू का काम करती है। डाइट एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने दो ऐसी रेसिपी साझा की है, जिससे स्किन पर निखार आ सकता है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाने के लिए खाएं ये दो रेसिपी

फ्रोजन स्ट्रॉबेरी बाइट्स

सामग्री

  • आधा कप कटी हुई स्ट्रॉबेरी
  • 2 बड़े चम्मच कुचले हुए अखरोट
  • 1 बड़ा चम्मच डार्क चॉकलेट चिप्स
  • 1 बड़ा चम्मच आलमंड बटर

विधि

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

  • एक कटोरे में कटी हुई स्ट्रॉबेरी,कुचले हुए अखरोट और चॉकलेट चिप्स मिलाएं।
  • इसमें आलमंड बटर डालें और तब तक मिलाएं, जब तक यह थोड़ा चिपचिपा मिश्रण न बन जाए।
  • इसे अब एक ट्रे में डालकर 2 घंटे तक फ्रिज में रख दें।
  • जब यह जम जाए, तो इसका आनंद लें।

फायदे

  • स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी होता है, जो कोलेजन बनाने के लिए बहुत जरूरी है। कोलेजन आपकी त्वचा को कसा हुआ और लचीला बनाए रखता है।
  • डार्क चॉकलेट फ्लेवनॉल्स से भरपूर होती है, जो त्वचा में हाइड्रेशन को बेहतर बनाने और रक्त प्रवाह को  बढ़ाने में मदद करता है, जिससे त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है।
  • अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड और जिंक होता है, जो त्वचा की सूजन को कम करने और उसे ठीक करने में सहायक होते हैं।

यह विडियो भी देखें

अंगूर-पूदीन वाला ड्रिंक

glowing skin drink

  • अंगूर, पुदीने और कद्दू के बीज वाला हाइड्रेटिंग ड्रिंक पिएं। अंगूर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
  • वहीं कद्दू के बीज में जिंक होते हैं, तो त्वचा को रिपेयर करते हैं, ऑयल बैलेंस करने में मदद करते हैं, जिससे मुंहासे और ऑयली स्किन की समस्या कम होती है।

यह भी पढ़ें-आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं रसोई में छिपे ये 7 फूड्स, रोजाना 2 जरूर खाएं

विधि

  • एक कप अंगूर, कुछ पुदीने की पत्तियां और कद्दू के बीज को ब्लेंडर में डाल दें।
  • इसमें एक कप पानी मिलाएं।
  • जब ड्रिंक के फॉर्म में बन जाए, तो इसे छान कर ठंडा-ठंडा पिएं।

यह भी पढ़ें-मेटाबॉलिज्म को दोगुना बढ़ाकर वजन घटाने में मदद करते हैं ये आसान उपाय, आप भी आजमाएं

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।