herzindagi
onion peel shampoo for white hair

White Hair Remedy: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं शैंपू, बाल होंगे कोयले जैसे काले और सिल्की

आज हम आपको समय से पहले सफेद होते बालों और रूखेपन का आसान घरेलू इलाज बता रहे हैं। जी हां, नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया से प्याज के छिलकों से बना नेचुरल होममेड शैंपू बनाना सीखें, जो बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 11:00 IST

क्या आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं?
क्या आपके बाल पहले जैसे घने, चमकदार और मजबूत नहीं रहे?
क्या आप महंगे शैंपू, सीरम और कंडीशनर आजमाकर थक चुकी हैं, लेकिन फिर भी कोई बड़ा अंतर नजर नहीं आता?
अगर हां, तो अब समय है कि आप अपनी रसोई की ओर ध्यान दें, क्योंकि आपके बालों का असली इलाज वहीं छिपा है।

नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉ. नवनीत कौर भाटिया (डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर, फरीदाबाद) आज एक ऐसा होममेड शैंपू बता रही हैं, जिसे आप प्याज के छिलकों की मदद से आसानी से बना सकती हैं। इस शैंपू को कुछ ही दिनों आजमाने से आपको बालों के रंग और चमक में जबरदस्त फर्क महसूस होने लगेगा।

प्याज के छिलके बालों के लिए रामबाण क्यों हैं?

अक्सर लोग प्याज के छिलके फेंक देते हैं, जबकि असली फायदा इन्हीं में छिपा होता है।

  • प्याज के छिलकों में क्वेरसेटिन होता है, जो बालों के नेचुरल कलर (मेलेनिन) को बढ़ाता है
  • इनमें मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
  • एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को हेल्‍दी रखते हैं और हेयर फॉल कम करते हैं।
  • ये सफेद बालों की गति को धीमा करते हैं और बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं।

onion peel recipe to reduce grey hair

होममेड प्याज-छिलका शैंपू बनाने की सामग्री

  • प्याज के छिलके- 2 चम्मच
  • चाय की पत्ती- 1 चम्मच
  • रेगुलर शैंपू - 1 चम्मच

प्याज के छिलके का शैंपू बनाने की विधि

इस शैंपू को बनाना बेहद आसान है और यह आपके बालों को काले, मजबूत और सिल्की बनाने में मदद करेगा।

  • एक पैन में प्याज के छिलके और चाय की पत्ती डालें।
  • इसमें 1 कप पानी डालकर उबालें।
  • इसे तब तक उबालें, जब तक पानी डार्क ब्राउन न हो जाए।
  • गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • पानी को अच्छे से छान लें।
  • अब इस हर्बल पानी में 1 चम्मच अपना रेगुलर शैंपू मिलाएं।
  • आपका नेचुरल प्याज छिलका शैंपू तैयार हो गया।
  • इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाएं होममेड शैंपू, जानें बालों पर कैसे करेगा फायदा

शैंपू में मौजूद प्याज के छिलके और चाय की पत्ती के फायदे

  • बालों में नेचुरल चमक लाए- चाय में मौजूद टैनिन बालों को गहरा रंग और प्राकृतिक ग्लॉस देते हैं।
  • मेलेनिन बढ़ाकर बालों को काला करे- छिलकों का क्वेरसेटिन रंगत को नेचुरली डार्क बनाता है।
  • स्कैल्प को साफ रखे- दोनों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
  • बाल झड़ना कम करे- स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे जड़ों को पोषण मिलता है।
  • रूसी और खुजली से राहत- स्कैल्प हेल्दी होता है, जिससे हेयर ग्रोथ अच्‍छी होती है

onion peel shampoo for hair

प्याज-छिलका शैंपू के फायदे

  • बालों को सफेद होने से रोकता है।
  • बालों में प्राकृतिक काला और चमकदार लुक आता है।
  • डैमेज और रूखे बाल मुलायम और सिल्की बनते हैं।
  • यह पूरी तरह केमिकल-फ्री, लो-कॉस्ट और साइड-इफेक्ट-फ्री है।

इसे जरूर पढ़ें: पूंछ जैसी चोटी हो जाएगी मोटी, करें दादी मां के बताएं इस तेल का इस्तेमाल

महंगे डाई, कलर और शैंपू पर पैसा खर्च करने से पहले एक बार यह सिंपल और आयुर्वेदिक नुस्खा जरूर आजमाएं। कुछ ही हफ्तों में आपके बालों में बिना किसी नुकसान के पुरानी जान, मजबूती और काला रंग वापस आने लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।