जंक फूड '1 महीना' खाने से बॉडी में दिखते हैं ये 8 बदलाव

अगर आप 1 महीने तक जंक फूड खाना बंद नहीं करते हैं तो आपकी बॉडी में आपको ये 8 बदलाव दिखाई देने लगते हैं जो आपकी हेल्‍थ को जोखिम में डाल सकते है। 

disadvantages of junk food

क्‍या भूख लगने पर आपको बर्गर और फ्रेंच फ्राइज की याद आती है?
जंक फूड खाने के बाद आपको संतुष्‍टी का अहसास होता है?
लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि आपका पसंदीदा फूड आपकी बॉडी के साथ क्‍या कर रहा है। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, क्‍योंकि आज हम आपको बताएंगे कि 1 महीने जंक फूड खाने से आपकी बॉडी में क्‍या बदलाव आते हैं।

जी हां जंक फूड आज सभी को पसंदीदा फूड बन गया है। फटाफट बनने और आसानी से मिलने वाला यह फूड आपको पूरी तरह से संतुष्‍ट महसूस कराता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि यह खाने में जितना टेस्‍टी होता है, उतना ही यह आपकी बॉडी को नुकसान पहुंचाता है। हालांकि यह बहुत टेस्‍टी लगता है लेकिन आपकी हेल्थ का सबसे बड़ा दोषी होता है क्‍योंकि इससे आपकी बॉडी को किसी तरह का कोई पोषण नहीं मिलता है। क्‍योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा बहु‍त ज्‍यादा, लेकिन प्रोटीन बहुत कम होता है। जंक फूड आपकी जानकारी के बिना ही आपकी बॉडी पर नेगेटिव असर डालता है। आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका फेवरेट फूड आपकी बॉडी पर क्‍या असर कर सकता है। चीजी फ्राइज और बर्गर आपके आपको बहुत टेस्‍टी लगते हैं लेकिन इस आर्टिकल के माध्‍यम से जानें कि इससे आपकी बॉडी में कैसे बदलाव आ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जंक फूड क्रेविंग को रोकने के आसान उपाय

मोटापा तेजी से बढ़ना

weight gain with junk food

जंक फूड खाने से आपका मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है। जी हां जैसा कि हम आपको पहले बता चुके है कि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है और अगर आप कैलोरी का सेवन करती रहती हैं तो जंक फूड से आपका वजन बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है और मोटे होने का जोखिम रहता है।

डाइट पर कंट्रोल खोना

बहुत अधिक जंक फूड का सेवन करने से आप अपनी डाइट पर कंट्रोल खो देते है। आप बहुत सारी खाली कैलोरी का सेवन करते हैं और इससे आपको हर समय भूख लगती है। इससे अधिक कैलोरी की खपत होती है।

कमजोर इम्‍यूनिटी

जंक फूड में पोषक तत्वों और प्रोटीन की कमी होती है। जंक फूड का सेवन करने से आपकी बॉडी में इन पोषक तत्‍वों की कमी हो जाती है। जिसके चलते आपकी इम्‍यूनिटी कमजोर हो जाती है और आपको बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।

सूजन की समस्‍या

junk food side effects on bones

जंक फूड में सोडियम के कारण सूजन आती है और किसी को भी फूला हुआ पेट पसंद नहीं होता है। साथ ही सोडियम आपकी हड्डियों को भी कमजोर करता है।

डाइजेस्टिव प्रॉब्‍लम्‍स

जंक फूड डाइजेस्टिव प्रॉब्‍लम्‍स का कारण बनता है। जंक फूड से निकलने वाला तेल और फैट आपके पेट को नुकसान पहुंचाता हैं और इससे आपको एसिडिटी और डाइजेस्टिव प्रॉब्‍लम्‍स हो सकती हैं। इससे आपको कब्ज की समस्‍या भी हो सकती है और आजकल की लाइफस्‍टाइल और खान-पान की आदतों के कारण यह समस्‍या आज के युवाओं में पाई जाने वाली बहुत ही आम प्रॉब्‍लम है।

डायबिटीज का कारण

जंक फूड इंसुलिन मैनेंज करने के लिए आपकी बॉडी की क्षमता को ख़राब कर सकता है जिससे आपको डायबिटीज हो सकता है। जी हां जंक फूड आपको डायबिटीज के हाई जोखिम में डाल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: सावधान! कहीं आप भी बॉलीवुड स्टार्स की बातों में बहक कर कुछ अनहेल्दी तो नहीं खा रहे?

हार्ट डिजीज का जोखिम

junk food bad for heart

जंक फूड खाने से कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ाता है और आपको हार्ट डिजीज के विकास के जोखिम में डालता है।

त्‍वचा को नुकसान

जंक फूड में वह पोषण मौजूद नहीं होते है जो आपकी बॉडी को काम करने के लिए चाहिए। इससे आपके बालों और त्वचा में पोषण की कमी हो जाती है। यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है और आपके बालों की गुणवत्ता को कम करता है और आपके दांतों को कमजोर करता है।

जंक फूड खाने से आपकी बॉडी में ये 8 बदलाव देखने को मिलते हैं। इसलिए अगर आप लंबे समय तक हेल्‍दी रहना चाहती हैं तो इसे खाने से बचें। स्‍वाद के लिए इसे कभी-कभार खाना ठीक है लेकिन इसे अपनी डाइट का हिस्‍सा न बनाये।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP