herzindagi
stomach fat health main

थुलथुला है पेट तो खूबसूरती को ही नहीं बल्कि दिल को भी हो सकता है खतरा

पेट का फैट दिल के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में अगर आपके पेट पर एक्‍स्‍ट्रा फैट जमा हो रहा है तो आपको किसी डॉक्‍टर से संपर्क करने की जरूरत है।
IANS
Updated:- 2018-04-23, 11:53 IST

बॉडी फैट हमारी सेहत के लिए अच्‍छा नहीं होता है, यह बात तो शायद हमें आपको बताने की जरूरत नहीं क्‍योंकि लगभग हर कोई इस बात से वाकिफ हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि विशेष रूप से पेट पर जमा फैट आपकी खूबसूरती के साथ-साथ दिल के लिए बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं होता है। यह बात एक नई रिसर्च से सामने आई है कि पेट का फैट दिल के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में अगर आपके पेट पर एक्‍स्‍ट्रा फैट जमा हो रहा है तो आपको अपने दिल की सेहत के लिए किसी डॉक्‍टर से संपर्क करने की जरूरत है।

पेट के फैट से दिल को नुकसान

अमेरिका के मिनेसोटा के मेयो क्लिनिक से शोध के लेखक जोस मेडिना-इनोजोसा ने कहा, भले ही बीएमआई के अनुसार वे मोटे हो, लेकिन पेट पर बिना फैट वाले लोगों की तुलना में सामान्य वजन के साथ पेट पर फैट वाले लोगों में दिल संबंधी समस्याओं की संभावना ज्यादा होती है।

stomach fat health inside
Photo: HerZindagi

मेडिना-इनोजोसा ने कहा, बॉडी का यह आकार एक सुस्त जीवनशैली, लो मस्‍कुलर मास और बहुत से रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट के खाने का संकेत देता है। बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) किग्रा/मीटर वर्ग में ऊंचाई के सापेक्ष वजन है। इसका इस्तेमाल वयस्कों को कम वजन, सामान्य वजन, ज्यादा वजन या मोटापे की श्रेणी में वर्गीकृत करने के लिए होता है। हालांकि, बीएमअई फैट और मांसपेशी के वितरण व मात्रा के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Read more: Weight loss से लेकर heart को healthy रखने तक पिस्‍ता है सर्दियों का सबसे अच्‍छा dry fruit

सेंट्रल मोटापा यानी बॉडी के बीच में अतिरिक्त फैट का जमा हो जाना है और यह असामान्य फैट वितरण का परिचायक है।

पेट का फैट कम करने के टिप्‍स

  • रात का भोजन हल्‍का करें।
  • रात को सोने से 2 घंटे पहले खाना खा लें।
  • सुबह का नाश्‍ता करना कभी ना छोड़े।
  • खाने को हमेशा चबा-चबाकर खाएं।
  • भरपूर नींद लें।
  • रोजाना कम से कम 3-4 लीटर पानी पिए।
  • जितना हो सके मीठा कम खाएं।
  • ग्रीन टी पीने की आदत डालें।
  • हफ्ते में एक दिन व्रत रखने की आदत डालें।
  • फास्‍ट फूड और ज्‍यादा तले हुए मसालेदार भोजन से बचें।
  • फैट कम करने के लिए योग और एक्‍सरसाइज करना बहुत जरूरी है।

यह विडियो भी देखें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।