herzindagi
vajan kaise ghataye in hindi

जल्दी पतले होने का सीक्रेट: 4 आदतें जो बदल देंगी आपकी लाइफ, देर न करें आज से ही अपनाएं

क्‍या आप भी बार-बार डाइटिंग या हैवी एक्‍सरसाइज से परेशान होकर थक चुकी हैं और कोई आसान और टिकाऊ तरीका ढूंढ रही हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। असली राज आपकी डाइट और कुछ स्‍मार्ट में छिपा है। हेल्‍दी डाइट और एक्‍सरसाइज की मदद से आप वजन तेजी से घटा सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 19:56 IST

अगर आप वजन कम करने की कोशिश में बार-बार डाइटिंग, हैवी एक्‍सरसाइज या महंगे वेट लॉस प्रोडक्‍ट्स को आजमाकर थक चुकी हैं और फिर भी मनचाहा रिजल्‍ट नहीं मिल रहा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि वेट लॉस का असली राज किसी मुश्किल रूटीन या एक्सपेंसिव डाइट प्लान में नहीं, बल्कि आपकी डेली डाइट और कुछ स्मार्ट लाइफस्टाइल बदलाव में छिपा है। आज डाइटिशियन और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल एक्सपर्ट अलका फुतेला बता रही हैं। उन्‍हें फैट लॉस, पीसीओएस और थायराइड से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करने का 10 साल का अनुभव है।

एक्‍सपर्ट का कहना है कि हमारा शरीर उतना जटिल नहीं है, जितना हम सोचते हैं। अगर हम उसे सही पोषण, पर्याप्त हाइड्रेशन और हल्की-फुल्की एक्टिविटी दें, तो वह खुद ही नेचुरल तरीके से फैट बर्न और डिटॉक्स करने लगता है। जरूरत सिर्फ इतनी है कि हम अपने खाने-पीने और आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करें और उन पर लगातार टिके रहें। वेट लॉस किसी शॉर्टकट या क्रैश डाइट का नतीजा नहीं होना चाहिए, बल्कि यह ऐसा प्रोसेस होना चाहिए, जो आपके बॉडी और ब्रेन दोनों को बैलेंस और हेल्दी बनाए।

कच्ची सब्जियां हैं असली विजेता

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहती हैं, तो हम आपको बता दे कि कच्ची सब्ज‍ियों से आपको काफी मदद मिल सकती है। अपनी डेली डाइट में गाजर, चुकंदर और खीरा जरूर शामिल करें। इनमें फाइबर और मिनरल्स भरपूर होते हैं, जो डाइजेशन को दुरुस्त करते हैं।

raw vegetable to lose weight fast

ये सब्जियां आपके शरीर को डिटॉक्‍स करती हैं, पोषण देती हैं और नेचुरल तरीके से चर्बी जलाती हैं। दिन की शुरुआत में या स्नैक्स टाइम पर सलाद के रूप में इनका सेवन करें।

नट्स और सीड्स हैं फैट बर्नर

ये छोटे-छोटे सुपरफूड फाइबर और हेल्‍दी फैट से भरपूर होते हैं। ये आपके शरीर में जमा ज‍िद्दी चर्बी को तोड़ने और कम करने में जबरदस्त तरीके से काम करते हैं। इसके अलावा, इन्‍हें खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। रोजाना बादाम, अखरोट और सूरजमुखी या कद्दू के बीजों को भिगोकर या भूनकर अपनी डाइट का जरूरी हिस्सा बनाएं।

इसे जरूर पढ़ें: शरीर की जिद्दी चर्बी पिघलाने में मदद करेंगे ये 2 आयुर्वेदिक हर्ब्स, जानें इस्तेमाल का तरीका

हाइड्रेशन को कम न आंकें

नारियल पानी, छाछ, बेल शरबत या कोई भी लोकल कूलिंग ड्रिंक को घूंट-घूंट कर पीती रहें। यह शरीर को ठंडक और एनर्जी देते हैं। शरीर को पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड रखने से टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और वेट लॉस प्रोसेस में तेजी आती है।

hydration to lose weight fast

दिनभर में कम से कम 8–10 गिलास पानी जरूर पिएं। हमेशा इस बात को याद रखें कि पानी शरीर का इंजन है, इसे कभी भी ईंधन देना न भूलें।

प्रोटीन की शक्ति

अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं। प्रोटीन मसल्‍स के निर्माण और मरम्‍मत में मदद करता है। इसे खाने के बाद लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे अनावश्यक स्नैकिंग नहीं होती। दालें, पनीर, अंडा, दही और दाल-चावल जैसे कॉम्बिनेशन इसके अच्छे स्रोत हैं। हर मील में थोड़ा-थोड़ा प्रोटीन जरूर शामिल करें।

इसे जरूर पढ़ें: पेट की लटकती जिद्दी चर्बी मक्‍खन की तरह पिघल जाएगी, रोजाना करें ये 3 एक्‍सरसाइज और 50 दिनों में दिखें स्लिम

आसानी से शुरुआत करें। लगातार बने रहें। नतीजे अपने आप मिलेंगे। जी हां, शुरुआत हमेशा सिंपल और छोटे बदलावों से करें। रोजमर्रा की डाइट और लाइफस्टाइल में छोटे कदम भी बड़े नतीजे ला सकते हैं। सबसे जरूरी बात लगातार बने रहना है। धीरे-धीरे आप खुद अपनी बॉडी और एनर्जी में फर्क महसूस करेंगी। इसके अलावा, आपकी इम्यूनिटी, एनर्जी लेवल और स्किन हेल्थ भी अच्‍छी हो जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।