herzindagi
image

वेट लॉस जर्नी में शामिल करें ये चार चीजें, आसानी से कम होगा वजन

वजन कम करने के लिए मोरिंग पाउडर, कच्चा लहसुन, बीज, नट्स और दालचीनी को अपनी डाइट में शामिल करें। ये सुपरफूड्स मेटाबॉल्जिम को बूस्ट करने, भूख कंट्रोल करने और फैट बर्न में मदद करेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 01:09 IST

वेट लॉस करना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सही डाइट और एक्सरसाइज के जरिए इस प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाई जा सकती है। इसके अलावा, हम आपको कुछ ऐसे  उपाय बता रहे हैं,जिससे वेट लॉस में तेजी आ सकती है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आईना सिंघल ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में।

वेट लॉस के लिए डाइट में शामिल करें ये चार चीजें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by NutritionScienceAainaSinghal (@nutritionscienceaainasinghal)

वेट लॉस जर्नी में आप मोरिंगा पाउडर का सेवन कर सकते हैं। दरअसल, वजन कम करने की प्रक्रिया में अक्सर शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है, क्योंकि कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है, ऐसे में मोरिगा पाउडर सबसे बेहतरीन सुपरफूड्स में से एक है। इसमें आयरन और विटामिन बी 6 होता है ,जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर को एक्टिव बनाए रखता है।  यह ब्लड शुगर को स्थिर रखता है, जिससे अचानक भूख नहीं लगती है और क्रेविंग्स कम होती है।  इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करते हैं।

कच्चा लहसुन भी वजन कम करने में फायदेमंद होता है। खासकर जब इसे खाली पेट खाया जाए। इसमें एलिसिन नामक एक एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है। यह शरीर में एड्रेलिन हार्मोन के स्तर को बढ़ाता है, जिससे कैलोरी बर्न तेजी से होती है। यह ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे शरीर में फैट स्टोरेज कम होता है। साथ ही, यह शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है, जिससे फैट लॉस प्रक्रिया बेहतर होती है।

यह विडियो भी देखें

weight loss ingredient

वजन कम करने के लिए आप फाइबर युक्त नट्स और बीजों को डाइट में शामिल करें। इनका हाई फाइबर कंटेंट डाइजेशन को धीमा करता है, जिससे लंबे समय तक पेट भरा महसूस होता है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स हार्मोन को संतुलित रखते हैं, जिससे वेट लॉस प्रक्रिया स्मूथ होती है। इनमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड सूजन को कम करते हैं, जिससे बॉडी बेहतर तरीके से फैट बर्न कर पाती है।

यह भी पढ़ें-चेहरे पर नेचुरल निखार के लिए पिएं यह डिटॉक्स ड्रिंक, 15 दिनों में दिख सकता है निखार

दालचीनी का इस्तेमाल मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद तत्व शरीर की फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करता है। यह शरीर की गर्मी बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करता है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है, जिससे क्रेविंग्स कम होती है।

यह भी पढ़ें-कब्ज से रहते हैं परेशान? पिएं किशमिश वाला दूध

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।