पिछले कुछ सालों में एलोवेरा का इस्तेमाल हेल्थ और ब्यूटी के लिए काफी पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल वेट लॉस के लिए किया जाता है। एलोवेरा में मौजूद डिटॉक्सीफाइंग गुणों के कारण यह वजन कम करने में मददगार होता है। ज्यादातर महिलाएं अपना वजन कम करना चाहती हैं या ऐसा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं, वे इसके बारे में निश्चित रूप से जानती हैं। लेकिन उनमें से कुछ महिलाएं यह नहीं जानती हैं कि हेल्दी तरीके से वजन कम करने के लिए इसे अपनी डाइट रूटीन में कैसे शामिल किया जाए। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं तो हम आपके लिए 3 ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एलोवेरा का अधिकतम लाभ पा सकती हैं। इस बारे में हमें MY22BMI की न्यूट्रिशनिस्ट और फाउंडर Ms.Preety Tyagi जी बता रही हैं।
एलोवेरा का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि आप इसके जूस का सेवन करें। यह न केवल इसके लाभों को अधिकतम करेगा, बल्कि इसे बेहतर स्वाद भी देगा।
इसे जरूर पढ़ें:वजन कम करने के साथ स्किन को बनाए ग्लोइंग, नीम और एलो वेरा जूस
इस जूस का सेवन आपको रोजाना सुबह खाली पेट करना चाहिए और जूस पीने के एक घंटे बाद तक, आपको कुछ नहीं खाना चाहिए। एलोवेरा का डिटॉक्सीफाइंग गुण टॉक्सिन को शरीर से साफ करने में मदद करते हैं। जूस आंतों को भी साफ करता है जो हमारे बाउल मूवमेंट को सुचारू और हेल्दी रखने में मदद करता है।
यह विडियो भी देखें
यह चाय दोपहर के बाद पीने के लिए सबसे अच्छी ड्रिंक हो सकती है। अदरक के कई हेल्दी गुण जैसे एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी होते हैं जो हेल्दी डाइजेशन को बढा़वा देते हैं और फ्लूइड रिटेंशन को रोकते भी हैं। एलोवेरा के साथ मिलाए जाने पर ये गुण शरीर से फैट को हटाने में मदद करते हैं।
एलोवेरा वजन घटाने में बहुत मदद करता है। यह निम्नलिखित हेल्थ बेनिफिट्स पाने के लिए आपको इसके जूस और पल्प को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
डायबिटीज वाले लोगों के लिए एलोवेरा जूस अच्छा होता है। एलोवेरा जूस पीने से हाई ब्लड शुगर लेवल, खराब कोलेस्ट्रॉल और सीरम ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को कम करने में मदद मिलती है। यह इंसुलिन प्रतिरोध और गैर इंसुलिन-निर्भर डायबिटीज मेलिटस वाले लोगों की भी मदद करता है।
एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम पर पॉजिटीव प्रभाव उत्पन्न करते हैं जो बदले में मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं। एलोवेरा जूस का नियमित सेवन एसिड रिफ्लस, अल्सर, आदि जैसे समस्याओं को कम करके और बाउल मूवमेंट्स को विनियमित करके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। इससे आप तेजी से कैलोरी बर्न कर सकती हैं जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया में तेजी आती है।
एलोवेरा पॉलीसैकराइड्स और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोत है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शरीर के अंदर फ्री रेडिकल्स के विकास को रोकता है। यह जूस आंतरिक प्रणाली को टॉक्सिन फ्री रखता है। हेल्दी तरीके से वजन कम करने के लिए शरीर का अंदर से साफ होना जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में 5 मिनट में बनाएं शुद्ध और ताजा एलोवेरा जैल और अनगिनत फायदे पाएं
एलोवेरा ब्लडस्ट्रीम में ग्लूकोज के लेवल को कम करने में मदद करता है। यह चीनी अवशोषण की दर को धीमा करके फैट के संचय को प्रतिबंधित करता है। यह हमें लंबे समय तक भरा हुआ भी रखता है जिससे अधिक खाने से बचा जा सकता है।
आप आसानी से एलोवेरा की मदद से अपना वजन तेजी से कम कर सकती हैं। वेट लॉस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।