herzindagi
What is the healthiest milk for bones

हड्डियों की मजबूती के लिए इन तीन तरह से करें दूध का सेवन

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप दूध को तीन तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं, इससे आपको एक अलग स्वाद भी मिलता है औऱ दूध का पोषक तत्व भी बढ़ जाता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 17:57 IST

दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको हड्डियों को मजबूती देने के लिए दूध को तीन तरह से डाइट में शामिल करने की जानकारी दे रहे हैं, इससे इसका स्वाद भी बढ़ता है और पोषक मुल्य भी बढ़ जाता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट बिन्नी चौधरी जानकारी दे रही हैं।

हड्डियों की मजबूती के लिए इन तीन तरह से करें दूध का सेवन

 ways to consume milk for bone health

दूध और हल्दी

दूध में कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन डी, पोटेशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं। आप दूध में हल्दी मिलाकर पीते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलता है। हल्दी में करक्यूमिन होता है जो जोड़ों के कार्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह दर्द से राहत दिलाता है। हड्डियों के ऊतकों को होने वाले नुकसान को ठीक करने में मदद करता है। यह गठिया जैसी समस्या में फायदा पहुंचाता है।

एक गिलास दूध को पैन में डालें, इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर उबाल लें। अब आप सिप-सिप करके इसका सेवन कर लें।

खजूर और दूध

ways to consume milk for bone health

हड्डियों की मजबूती के लिए खजूर वाला दूध पीना फायदेमंद हो सकता है। खजूर और दूध दोनों में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस की अच्छी मात्रा होती है। ये सभी तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं।

इसके लिए आप एक पैन में एक गिलास दूध डाल दें, अब इसमें दो खजूर डाल दें, इसे अच्छी तरह से उबाल लें, दूध का रंग बदल जाए तो इसे आप गिलास में निकाल कर थोड़ा ठंडा कर लें।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज में जरूर खाएं यह पहाड़ी सब्जी, मिलेगा फायदा

मखाना और दूध

makhana milk

दूध में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा होती है,जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी है, मखाना भी कैल्शियम से भरपूर होता है, यह संयोजन हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। नियमित रूप से मखाना और दूध का सेवन हड्डियों की संरचना को बनाए रखता है।

  • मखाना को भूनकर कुरकुरा कर लें।
  • अब इसे आप ब्लेंडर में पीस कर पाउडर बना लें।
  • एक गिलास दूध पैन में डालें, इसमें मखाना का पाउडर डालें
  • मिठास के लिए शहद मिलाएं और मिश्रण को उबाल लें।
  • अब दूध को गिलास में निकाल कर ठंडा होने दें
  • अब आप इसका मजा ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए नाश्ते में खाएं यह टेस्टी रेसिपी

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।