
ठंड में महिलाओं के शरीर को खास देखभाल, ज्यादा गर्माहट और पोषण की जरूरत पड़ती है। हार्मोनल बदलाव, आयरन-कैल्शियम की कमी, थकान और जोड़ों की समस्या इस मौसम में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है। ऐसे में तिल जैसे छोटे-से दिखने वाले बीज महिलाओं की सर्दियों की डाइट में किसी सुपरफूड से कम नहीं हैं।
अक्सर महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि काले तिल ज्यादा फायदेमंद हैं या सफेद तिल? सच यह है कि दोनों ही तिल महिलाओं की सेहत, ऊर्जा और सुंदरता के लिए फायदेमंद है, बस इनके फायदे अलग-अलग हैं। सही चुनाव आपकी उम्र, लाइफस्टाइल और शरीर की जरूरतों पर निर्भर करता है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से The Diet Therapy की डाइटिशियन श्वेता जे. पंचाल से दोनों के फयदों के बारे में जानते हैं।
काले तिल आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इसे खाने से महिलाओं को कई तरह के फायदे हो सकते हैं।

सफेद तिल कैल्शियम, हेल्दी फैट्स और हड्डियों को मजबूत करने वाले मिनरल्स का अच्छा स्रोत हैं। इसे खाने से भी आपके शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Winter Care: बालों का झड़ना होगा बंद और हड्डियां नहीं टूटेंगी, सिर्फ 1 चम्मच रोज खाएं ये छोटे बीज
अब सवाल यही उठता है कि जब काले और सफेद दोनों ही तिल सेहत के लिए फायदेमंद हैं, तो डाइट में किसे शामिल किया जाए? जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इसका जवाब आपकी शरीर की जरूरतों और सेहत से जुड़ी समस्याओं पर निर्भर करता है। हर तिल का अपना अलग पोषण और फायदा होता है। इसलिए सही चुनाव करना जरूरी है।

आयरन की कमी, बालों का झड़ना, लगातार थकान महसूस होना- काले तिल
कैल्शियम की कमी, हड्डियों की कमजोरी और महिलाओं की सेहत के लिए- सफेद तिल
स्वास्थ्य, संतुलित पोषण और सर्दियों में गर्माहट के लिए- काले और सफेद दोनों तिल
यह भी पढ़ें- ठंड में 14 दिनों तक तिल और गुड़ खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं?
थोड़ी-सी मात्रा में सही तिल चुनकर आप सर्दियों में अपनी सेहत, ऊर्जा और मजबूती तीनों को अच्छा बना सकती हैं। एक छोटा-सा बीज आपकी डाइट में आयरन और कैल्शियम जैसी कई कमियों को पूरा कर सकता है। रोज 1-2 चम्मच तिल अपने खाने में शामिल करें और सर्दियों में सेहत का फर्क खुद महसूस करें।
हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।