herzindagi
types of food storage in hindi

कितने प्रकार से किया जा सकता है खाने को स्टोर, जानें

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की आप खाने को किन अलग-अलग तरीकों से स्टोर कर सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-03, 16:04 IST

जब भी हम घर पर ख्यान बनाते हैं तो अक्सर वह ज्यादा हो जाता है। हम कई तरह से बचे हुए खाने को स्टोर करके रखते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि खाने की स्टोर करने के कितने तरीके होते हैं? अगर आप नहीं जानती तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें। आज हम आपको इस लेख में अलग-अलग तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे खाने को स्टोर किया जाता है। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

ड्राई स्टोरेज

dry storage

हमारे घर में तरह तरह का सामान होता है जिन्हें हम एक साथ और एक ही तरह से स्टोर करके नहीं रख सकते हैं। ड्राई स्टोरेज हम उन खाद्य पदार्थों की करते हैं जो सूखी जगह में सही रहते हैं। जैसे चीनी, आटा, चाय पत्ती, चावल और बाकी के अनाज। अनाज(कीड़े से बचाने के लिए टिप्‍स) को किसी सूखी और अंधेरी जगह पर रखा जाता है। इन्हें स्टोर करना आसान होता है और इन चीजों की लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-प्याज के पत्तों को कैसे करें लम्बे समय तक स्टोर, जानें तरीका

ठंडी जगह पर स्टोर करने का तरीका

freez storage

घर में कई तरह का खाना होता है उन्हीं में कुछ खाना होता है जिन्हें ठंडी जगह पर ही स्टोर किया जाता है। अगर आपने देखा होगा तो खाने के अलावा कभी कभी दवाइयों पर भी लिखा आता है कि ठंडी जगह पर रखें।(सब्जियां स्टोर करने के तरीके)

जब हमारा खाना बच जाता है तो तो हम उसे फ्रिज में रख देते हैं क्योंकि बाहर रखने से खाना खराब हो जाता है और उसमें स्मेल आने लगती है। इसी तरह कुछ चीजें होती हैं जिन्हें फ्रीजर में रखकर स्टोर किया जाता है।

सूखे खाने का स्टोरेज

dry food storage

बिसकिट्स, नमकीन और मसाले जैसे सूखी चीजों को हमें अलग जगह स्टोर करके रखना चाहिए। मसालों को फ्रिज(फ्रिज में फूड स्टोर करने का तरीका) में भी स्टोर किया जा सकता है। कई लोग अपने मसाले के पैकेट को फ्रिज में भी रखते हैं। अन्य सूखे खाने को किसी एयर टाइट कंटेनर या फिर कम हवा जाने वाली जगह पर रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-किचन में मसालों को इस तरह से करें स्टोर, सालों तक नहीं होंगे खराब

आप खाने को अलग अलग तरीकों से भी स्टोर कर सकती हैं। आप किस तरह खाने को स्टोर करती हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Image credit- shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।