हम सभी के घर में ऐसा काफी सारा सामान होता है, जिसे हम पुराना और वेस्ट समझकर यूं ही बाहर फेंक देते हैं। कभी घर में शादी का इनविटेशन कार्ड आ जाए तो उसकी डेट निकल जाने के बाद वह कार्ड रद्दी हो जाता है। इसी तरह जींस पुरानी होकर फट गई हैं तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने के अलावा कुछ और समझ में नहीं आता है। जबकि अगर आप चाहें तो इन पुरानी व बेकार समझी जाने वाली चीजों को दोबारा काम में ला सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इन चीजों को अपने घर के अलग-अलग एरिया जैसे किचन आदि में इस्तेमाल कर सकती हैं।
किचन में हम सभी को कई तरह की छोटी-बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसके लिए हम स्मार्ट हैक्स ढूंढते रहती हैं। ये पुरानी चीजें आपकी उन परेशानियों का एक बेहतरीन हल साबित हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने घर की पुरानी व बेकार आइटम्स को किचन में किन-किन तरीकों से काम में ला सकती हैं-
इनविटेशन कार्ड को किचन में कैसे इस्तेमाल करें
पुराना इनविटेशन कार्ड किचन में कई अलग-अलग तरीकों से काम में आ सकता है। मसलन, इसकी मदद से आप लेबल टैग बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप बस आप इन्हें छोटे-छोटे पीस में काट लें और फिर ग्लू या टेप की मदद से किचन कंटेनर पर चिपका दें। अब आप मार्कर की मदद से इन पर नाम लिख दें। इसके अलावा, पुराना इनविटेशन कार्ड रेसिपी कार्ड की तरह भी काम आ सकता है। इसके लिए आप कार्ड्स की खाली वाली साइड पर अपनी पसंदीदा रेसिपी लिख दें। इस तरह आप कई सारे रेसिपी कार्ड बनाकर तैयार कर सकती हैं। बस इन्हें एक बॉक्स में रखा जा सकता है।
पुरानी जींस को किचन में कैसे इस्तेमाल करें
सुनकर शायद आपको अजीब लगे, लेकिन पुरानी जींस भी आपकी किचन में काफी काम आ सकती है। खासतौर से, इसकी मदद से आप अपनी किचन में स्टोरेज की समस्या को सुलझा सकती हैं। बस आप जींस की बैक पॉकेट को काटकर किचन के लिए एक हैंगिंग आर्गेनाइजर तैयार कर सकती हैं। जिसमें चम्मच, छुरी व कांटा आदि को रखा जा सकता है। इसके अलावा, आप पुरानी जींस की मदद से अपनी बोतल के लिए कवर बनाकर भी तैयार कर सकती हैं। इससे बोतल देखने में काफी अच्छी लगती है और काफी सुरक्षित भी रहती है।
इसे भी पढ़ें:फ्रीजर से बर्फ की चादर साफ करने का देसी जुगाड़, काम आएगी ये एक चीज
पुराने टूटे बाउल को किचन में कैसे इस्तेमाल करें
अगर कप या बाउल टूट जाता है तो हम उसे तुरंत बाहर कर देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो इसमें मिट्टी भरकर छोटे-छोटे पौधे लगा सकती हैं और उसे अपने किचन गार्डन में जगह दें। इसके अलावा, अगर किसी कप या बाउल का हैंडल टूट गया है तो आप उसे सिंक के पास साबुन रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों