Kitchen Sink Cleaning Hack: किचन के गंदे सिंक को साफ करने का यह है सबसे सस्‍ता और अच्‍छा हैक, बिना ज्‍यादा मेहनत किए ही आ जाएगी चमक

अगर इस्‍तेमाल करते-करते आपकी किचन की सिंक बहुत ही गंदी हो गई है और साधारण सफाई से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो घर में ही आप सिंक क्‍लीनर बना सकती हैं, जो किचन की गंदी सिंक को आसानी से साफ कर सका है। 
how to clean dirty sink

चाय बनाने के बाद आप बची हुई चाय की पत्‍ती का क्‍या करते हैं। जाहिर है, फेंक देते होंगे। कुछ लोग बची हुई चाय की पत्‍ती को गमलों में खाद की तरह डाल देते हैं। मगर क्‍या आपको बता है कि इससे आप किचन की गंदी और चिकनी सिंक को साफ कर सकती हैं। आज हम आपको एक बहुत ही आसान हैक बताने जा रहे हैं। यदि आप एक बार इस हैक को ट्राई कर लेंगी, तो आप बाजार से महंगे क्‍लीनिंग सॉल्‍यूशन खरीदना ही छोड़ देंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको इस हैक को ट्राई करने में बहुत ज्‍यादा न तो मेहनत करने की जरूरत है, न ही इस हैक के लिए आपको ज्‍यादा सामग्री की आवश्‍यकता पड़ेगी। सबसे बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको घर में ही सारी चीजें उपलब्‍ध हो जाएंगी। तो चलिए हम आपको यह सस्‍ता और अच्‍छा है हैक बताने जा रहे हैं, जो आपकी किचन की सिंक को असानी से साफ कर देगा।

ganda sink kaise saaf kare

किचन की सिंक को साफ करने का सस्‍ता और अच्‍छा तरीका

चाय की यूज की हुई पत्‍ती से आप किस तरह से सिंक को साफ कर सकती हैं और इसके लिए आपको किन-किन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी इस बारे में आप नीचे पढ़ सकती हैं।

सामग्री

  • 2 चम्‍मच यूज की हुई चाय की पत्‍ती
  • 1 सैशे शैंपू
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच सफेद नमक
  • 1 बड़ा चम्‍मच सिरका
  • 1 गिलास पानी

विधि

सबसे पहले यूज की हुई चाय की पत्‍ती में गरम पानी डालें। इस मिश्रण में नींबू का रस, सफेद नमक और सिरका डालें।

अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। उसके बाद एक छन्‍नी से पानी को छान लें। फिर इस पानी को सिंक में डालें। सिंक में मिश्रण को डालने से पहले उसे साधारण पानी से साफ कर लें और जो कूड़ा फसा हुआ है उसे रिमूव करें। अब आप सिंक में मिश्रण को कुछ देर रोकने के लिए एक बड़े बर्तन से सिंक की नाली को ढक दें। अब स्‍क्रबर लें और सिंक को अच्‍छी तरह से घिस-घिस कर साफ करें।

केवल 2 मिनट स्‍क्रब करने के बाद ही आपको सिंक काफी हद तक साफ नजर आएगा। यदि आप रोज इस विधि से अपने किचन की सिंक को साफ करेंगी, तो न उसमें चिकनाई इकट्ठा होगी और न ही सिंक काला पड़ेगा। बल्कि आपका का सिंक हमेशा जगमगाता रहेगा। अच्‍छी बात यह है कि इस किचन हैक का इस्‍तेमाल करने से सिंक से गंदी बद्बू नहीं आएगी।

cleaning hack in Hindi

चाय की पत्‍ती से सिंक साफ करने की अन्‍य विधियां

  1. आप चाय की पत्‍ती के पानी में बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिक्‍स करें और इस घोल का सिंक पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब आप स्‍क्रब से सिंक को साफ करें। आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।
  2. 1 कप चाय की पत्‍ती के पानी में 1 कप बोरिक पाउडर डालें। इसमें 1 एस्‍पिरिन की टैबलेट डालें। 1 चम्‍मच सोडा डालें और फिर इस घोल को पूरे सिंक में लगा दें। स्‍क्रब करें और सिंक को साफ पानी से धो लें। इस विधि से न केवल आपका सिंक साफ होगा, बल्कि जाम नाली भी खुल जाएगी और बद्बू आना भी बंद हो जाएगी।
  3. चाय की पत्‍ती के पानी में आधा कप सिरका और 2 बड़े चम्‍मच नींबू का रस मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण से सिंक को साफ करने से भी उसकी चिकनाई कम होती है और कालापन भी दूर होता है।

नोट- हमने आपको लेख में जो भी विधि बताई है, उन्‍हें नियमित ट्राई करते रहें। कई बार जब सिंक बहुत अधिक गंदा होता है, तो 2 से 3 वॉश में ही साफ होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

इसे जरूर पढ़ें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP