धोने के बाद भी बच्चे की दूध की बोतल से आ रही है बदबू? यह एक घोल कर देगा मिनटों में डीप क्लीन

जब बच्चा छोटा होता है, तो उसे दूध की बोतल से ही दूध पिलाया जाता है। आम तौर पर माता-पिता दूध की बोतल को गरम पानी और लिक्विड से धोते हैं, लेकिन कई बार उससे खट्टी और अजीब बदबू आती रहती है। ऐसे में आपको नई बोतल खरीदने की जरूरत नहीं है! हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप दूध की बोतल को चमका सकते हैं।
babys milk bottle still smells bad after washing try this warm water and banking soda solution

छोटे बच्चे के माता-पिता होना बहुत थका देने वाला काम है। आप पूरा दिन अपने बच्चे की देखभाल में लगे रहते हैं और हो सकता है कि कई बार आप बिना मन के ही बच्चे की दूध की बोतल को बस ऐसे ही साफ कर देते होंगे। लेकिन, आपकी यह लापरवाही आपके बच्चे के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

अगर आप बच्चे की दूध की बोतल को सही तरीके से साफ नहीं करते हैं, तो बच्चे के मुंह में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं और पेट में कीड़े भी पैदा हो सकते हैं। आम तौर पर लोग बच्चे की दूध की बोतल को गरम पानी और बेबी-सॉफ्ट लिक्विड से धोते हैं, लेकिन फिर भी उसमें से खट्टी या अजीब सी बदबू आती रहती है। ऐसे में आपको नई बोतल खरीदने की जरूरत नहीं है! हम इस आर्टिकल में आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही दूध की बोतल को चमका सकते हैं और बदबू को तो छूमंतर कर सकते हैं।

बोतल धोने के बाद भी बदबू क्यों आती है?

कई बार बच्चे की दूध की बोतल को धोने के बाद भी उसमें से अजीब गंध आती रहती है। इसका कारण दूध में मौजूद प्रोटीन, वसा (फैट) और लैक्टोज होता है। अगर दूध की बोतल को सही से सुखाया नहीं जाता है और सीधे उसमें दूध भर दिया जाता है, तो दूध के छोटे-छोटे कण बोतल की दीवारों पर चिपक जाते हैं। समय के साथ वे सड़ने लगते हैं। इससे ऐसे बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं जो दिखाई नहीं देते और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बदबू हटाने के आसान देसी तरीके

1. बेकिंग सोडा से गहरी सफाई

हर भारतीय रसोई में आपको बेकिंग सोडा मिल जाएगा, जिसे प्राकृतिक गंध हटाने वाला माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से दूध की बदबू खत्म हो सकती है और यह नॉन-टॉक्सिक भी नहीं होता।

Clean milk bottle smell

  • बच्चे की दूध की बोतल में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर ऊपर से गरम पानी भरें।
  • बोतल को अच्छी तरह हिलाकर साफ करें और इस घोल को बोतल के अंदर करीब 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें।
  • फिर साफ पानी से बोतल को अच्छी तरह धो लें। आप इस तरीके को हफ्ते में 1 बार अपना सकते हैं।

2. नींबू के पानी में बोतल भिगोकर साफ करें

नींबू में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एसिडिक गुण होते हैं। यह दूध की चिकनाई हटाने और खट्टी बदबू दूर करने में मदद करते हैं।

  • एक कटोरी में गरम पानी में आधा नींबू निचोड़कर डालें।
  • बच्चे की दूध की बोतल और निप्पल को 1 घंटे के लिए इसमें भिगोकर रखें।
  • फिर साफ बोतल ब्रश से हल्के-हल्के रगड़ें और आख़िर में साफ़ पानी से धो लें।
  • बाद में दूध की बोतल को अच्छे से सुखाकर ही इस्तेमाल करें।

3. व्हाइट विनेगर से बोतल साफ करें

व्हाइट विनेगर को एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक माना जाता है। यह दूध की बदबू हटाने के साथ-साथ बोतल में जमा बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।

  • एक कटोरी में 1 हिस्सा व्हाइट विनेगर और 3 हिस्सा गरम पानी मिलाएं।
  • इस घोल में बोतल और निप्पल को डालें।
  • करीब 2 से 4 घंटे तक बोतल को उस घोल में छोड़ दें।
  • फिर बोतल को ठंडे या गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • बाद में बोतल को खुली हवा में सूखने दें, बदबू पूरी तरह से निकल जाएगी।

4. गरम पानी, सफेद सिरका और बेकिंग सोडा का एक साथ इस्तेमाल

प्लास्टिक की दूध की बोतल से खट्टी या अजीब बदबू निकालने के लिए आप एक घोल तैयार कर सकते हैं। यह घोल गरम पानी, व्हाइट विनेगर और बेकिंग सोडा का होता है।

Warm water baking soda bottle

  • इसके लिए दूध की बोतल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच व्हाइट विनेगर और गरम पानी भरें।
  • इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें।
  • इसके बाद बोतल को साफ पानी से धो लें।
  • इस घोल से बोतल में जमी हुई दूध की चिकनाई, बदबू और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। आप बच्चे के लिए जो दूध खरीदते हैं उसकी पहचान करना जरूरी है। आजकल मार्केट में नकली दूध बिक रहा है।

कब बदलनी चाहिए बच्चे की दूध की बोतल?

बच्चों के डॉक्टर (पेडियाट्रिशन) के मुताबिक, दूध की बोतल को हर 3 से 6 महीने में बदल देना सही रहता है। वहीं, निप्पल को हर 1 से 2 महीने में बदलना अच्छा होता है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP