herzindagi
what to do if your diagnosed with diabetes

Diabetes होते ही तुरंत शुरू कर दें ये 3 काम, रिवर्स हो सकती है Sugar

अगर आपको डायबिटीज होने का पता चला है, तो निरंतर प्रयास और धैर्य के साथ आप निश्चित रूप से डायबिटीज को कंट्रोल कर सकती हैं और हेल्‍दी और एक्टिव जीवन जी सकती हैं। आज से ही इन स्‍टेप्‍स को अपनाना शुरू करें और सेहत की बागडोर अपने हाथों में लें।
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 11:10 IST

अगर आपको हाल ही में पता चला है कि डायबिटीज ने आपको घेर लिया है, तो घबराएं नहीं। किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। यह समझना बहुत जरूरी है कि डायबिटीज का मतलब जिंदगी का अंत नहीं है, बल्कि यह एक अपनी लाइफस्‍टाइल में पॉजिटीव बदलाव लाने अवसर है। सही स्‍टेप्‍स की मदद से डायबिटीज को रिवर्स करना मुमकिन है और इसकी शुरुआत आप जल्‍द कर सकती हैं।

फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे जरूरी बदलाव शेयर किए हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस दिशा में पहला स्‍टेप बढ़ा सकती हैं। आइए, जानें वे 3 बदलाव कौन से हैं, जिन्हें आप आज से ही अपनाना शुरू कर सकती हैं और हेल्‍दी जीवन की ओर बढ़ सकती हैं।

हेल्‍थ को ठीक होने के लिए समय देना है जरूरी

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''यह समझना जरूरी है कि अगर आपको डायबिटीज एक दिन में नहीं हुई है, तो यह एक दिन में ठीक कैसे होगी। यह एक ऐसी जर्नी है, जिसमें समय और धैर्य की जरूरत होती है। आपका शरीर सालों से धीरे-धीरे इस कंडीशन की ओर बढ़ रहा था, इसलिए इसे ठीक होने में भी समय लगेगा।

diet when you are diagnosed with diabetes

लेकिन, सही लाइफस्‍टाइल, हेल्‍दी डाइट और तनाव को मैनेज करके नई-नई शुरू हुई डायबिटीज को असरदार तरीके से कंट्रोल और रिवर्स किया जा सकता है। इसमें जल्‍दबाजी की नहीं, बल्कि लगातार प्रयास की जरूरत होती है।''

इसे जरूर पढ़ें: शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए इन 3 तरीकों की लें मदद

सुबह की शुरुआत दालचीनी पाउडर से करें

दालचीनी सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि डायबिटीज को मैनेज करना वाला पावरफुल सहयोगी है। यह ब्‍लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है। इंसुलिन सेंसिटिविटी का मतलब है कि आपके शरीर के सेल्‍स इंसुलिन हार्मोन के प्रति अच्‍छा रिएक्‍शन देत हैं, जिससे ब्‍लड से ग्‍लूकोज सेल्‍स में अच्‍छे से जाता है। आप दालचीनी को मॉर्निंग रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

dalchini for diabetes control

दालचीनी की चाय

  • एक कप पानी में 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा या 2 चुटकी दालचीनी पाउडर डालकर 5 मिनट तक उबालें।
  • इसे छान लें और गुनगुना होने पर धीरे-धीरे पिएं।
  • यह आपके दिन की शुरुआत करने का टेस्‍टी और हेल्‍दी तरीका है।

जल्दी खाएं, आराम से सोएं

यह सबसे आखिरी, आसान और असरदार लाइफस्‍टाइल बदलाव है, जो डायबिटीज को मैनेज करने में अद्भुत तरीके से काम कर सकता है।

fasting to control diabetes

  • सूर्यास्त के बाद भोजन से बचें- कोशिश करें कि सूर्यास्त के बाद हैवी भोजन न करें। रात में मेटाबॉलिज़्म धीमा हो जाता है और देर रात भोजन करने से ब्लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है।
  • 12-14 घंटे का फास्टिंग विंडो- डिनर और अगले दिन के ब्रेकफास्‍ट के बीच 12 से 14 घंटे का अंतर रखने का लक्ष्य रखें। उदाहरण के लिए, यदि आप शाम 7 बजे डिनर करती हैं, तो अगले दिन सुबह 7 से 9 बजे के बीच ब्रेकफास्‍ट करें।

फास्टिंग टाइम आपके लिवर को ड‍िटॉक्‍स करने का समय देता है, जिससे यह सही तरीक से काम कर पाता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी अच्‍छा बनाता है, क्‍योंकि शरीर लगातार भोजन पचाने के लिए इंसुलिन नहीं बनान पड़ता है। इससे आपको रात में नींद अच्‍छी आती है, जो हेल्‍थ और हार्मोनल बैलेंस के लिए जरूरी है।

आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि डायबिटीज को कंट्रोल और रिवर्स करना एक पर्सनल जर्नी है। धैर्य रखें, इन आसान बदलावों को अपने रूटीन में शामिल और डॉक्‍टर से रेगुलर बात करके आप बदलाव ला सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: डायबिटीज हमेशा रखना चाहते हैं कंट्रोल, करें ये 5 काम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।