herzindagi
image

ब्लड शुगर हमेशा रहता है 200 पार? 3 महीने तक पिएं यह देसी चाय और देखें कमाल

अगर आपकी डायबिटीज अक्सर 200 पार रहती है, दवाई खाने के बाद भी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं आता है, तो आपको इस देसी चाय को डाइट का हिस्सा बनाएं। एक्सपर्ट का कहना है कि इसे कुछ महीने तक पीने से शुगर लेवल कम हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-02, 01:19 IST

क्या आपको डायबिटीज है और इसे कंट्रोल में रखना आपके लिए एक चैलेंज जैसा हो गया है। अगर ऐसा है, तो आप अकेली नहीं हैं। कई महिलाओं को डायबिटीज होने के बाद इसे मैनेज करने में काफी मुश्किल आती है। कभी-कभी दवाइयों और सही खान-पान के बाद भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ रहता है, जो कि सही नहीं है। लंबे समय तक शुगर बढ़े रहने का असर शरीर के कई अंगों पर हो सकता है। इसके कारण हार्ट, ब्रेन, किडनी और शरीर के बाकी अंग भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में अगर आपकी शुगर 200 पार हो जाती है, तो इसे कम करने में पर ध्यान दें। यहां हम आपको एक ऐसी देसी चाय के बारे में बता रहे हैं, जो शुगर को कंट्रोल कर सकती है। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

डायबिटीज पेशेंट्स को जरूर पीना चाहिए यह चाय, कंट्रोल में आएगी शुगर

tea for diabetes

  • मेथी दाने भी ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करते हैं। इनसे इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है, शरीर में हार्मोनल बैलेंस बना रहता है और वजन भी कम होता है।
  • तेजपत्ता ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को सुधारता है। इसमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटी-डायबेटिक कंपाउंड्स, इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारते हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल करने का काम करते हैं।
  • यह इंसुलिन सीक्रेशन को बढ़ाता है और शरीर में मौजूद इंफ्लेमेशन को भी कम करता है। यह हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है।
  • काली मिर्च शरीर में न्यूट्रिएंट्स के अब्जॉर्बशन को बढ़ाती है।
  • हल्दी, इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारती है। इसमें मौजूद कर्क्युमिन शुगर स्पाइक को रोकता है और डायबिटीज को कंट्रोल रखता है।
  • अदरक इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम कर करती है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें- 200 शुगर हो तो क्या करना चाहिए? ये 2 तरह का पानी Diabetes कर सकता है कंट्रोल

शुगर को कंट्रोल कर सकती है यह देसी चाय

fenugreek tea for health

  • इसके लिए आपको 1 टीस्पून मेथी के दाने लेने हैं।
  • इसमें 1 तेजपत्ता डालें।
  • अब इसमें 3-4 दाने काली मिर्च और चौथाई टीस्पून हल्दी डालें।
  • इसमें आधा इंच अदरक का टुकड़ा डालें।
  • इन सब चीजों को 1 गिलास पानी में डालकर आधा रह जाने तक उबालें।
  • इसे आपको दिन में 1 बार पीना है।

 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए इस मोटे अनाज को बनाए डाइट का हिस्सा, जानें खाने का सही तरीका

 

डायबिटीज को मैनेज करने के लिए, इस देसी चाय को डाइट का हिस्सा बनाएं अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।