प्रकृति ने हमें हर पौधे में किसी न किसी रूप में औषधि का खजाना दिया है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे नींबू की पत्तियों के अद्भुत गुणों की। जी हां, विटामिन-सी से भरपूर नींबू तो हमारे लिए फायदेमंद है ही, लेकिन इसकी पत्तियों में भी सेहत का खजाना छिपा है।
अक्सर हम नींबू के रस, छिलके या बीज के फायदों पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसकी पत्तियों को सूंघने मात्र से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। ये पत्तियां औषधीय गुणों का एक प्राकृतिक खजाना हैं, जो न सिर्फ हमारे शरीर, बल्कि दिमाग को भी कई तरह से फायदा पहुंचाती हैं। इन पत्तियों की खुशबू से हमें ताजगी और सुकून का एहसास होता है, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों बेहतर होते हैं।
तो आइए, जानते हैं कि नींबू की पत्तियों को सूंघने से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। इस बारे में हमें NumroVani के फाउंडर और फार्मासिस्ट, सिद्धार्थ एस कुमार बता रहे हैं, जिन्हें टाइम्स 40 यू 40, ईटी वेडिंग लीडर अवार्ड और आयुषकॉन एक्सीलेंस अवार्ड जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
नींबू की पत्तियों में मौजूद एसेंशियल ऑयल में नेचुरल साइट्रस और लिमोनीन जैसे तत्व होते हैं। इन्हें सूंघत ही दिमग में ठंडक और तरो-ताजगी की अहसास होता है। यह खूशबू थकान और तनाव के दौरान तुरंत ऊर्जा का संचार करती है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: मुंह का स्वाद वापिस लाने के लिए अपनाएं ये 2 नुस्खे
आजकल का लाइफस्टाल कुछ ऐसा हो गया है कि तनाव से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। इसके लिए अब आपको पेनकिलर लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप नींबू की पत्तियों को सूंघने मात्रा से तनाव से राहत पा सकती हैं। इसकी पत्तियों की भीनी-भीनी खुशबू मन को शांत रखती है।
अरोमा-थेरेपी में नींबू की पत्तियों की महक को मूड को बेहतर बनाने वाला माना गया है। इसे सूंघने से मन शांत होता है, चिंता कम होती है और मनोबल बढ़ता है। जिन महिलाओं को काम के प्रेशर से घबराहट या बेचैनी होती है, उनके लिए यह प्राकृतिक उपाय फायदेमंद है।
नींबू की पत्तियों की महक में हल्का एंटी-बैक्टीरियल और रेस्पिरेटरी सिस्टम को खोलने वाला गुण होता है। सूंघने पर नाक के मार्ग साफ होते हैं और सांस लेना आसान हो जाता है। इसे सूंघने पर नाक का रास्ता साफ होता है और सांस लेना आसान हो जाता है। यह हल्की जकड़न या नाक बंद होने की कंडीशन में मददगार साबित हो सकता है।
नींबू की पत्तियों की ताजगी भरी सुगंध दिमाग की नसों को आराम मिलता है। इससे मानसिक स्पष्टता बढ़ती है और एकाग्रता में सुधार होता है। यह खासकर तब बहुत फायदेमंद है, जब आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं जैसे पढ़ाई करना या ऑफिस का कोई मुश्किल प्रोजेक्ट निपटाना। इसकी सुगंध लेने से आपका ध्यान भटकता नहीं और आप अपने काम पर अच्छे से फोकस कर पाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कोरोना ही नहीं इन घातक बीमारियों में भी चली जाती है सूंघने की क्षमता, न करें नजरअंदाज
नींबू की पत्तियों में सिर्फ सुगंध ही नहीं, बल्कि नेचुरल कीटाणुनाशक गुण भी होते हैं। इनकी खुशबू हवा में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करती है, जिससे आपके आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है। इन पत्तियों को अपने कमरे में रखने या बस इनकी सुगंध लेने से ताजगी का एहसास होता है और आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा भी कम करती है। यह घर या काम करने की जगह को साफ और सकारात्मक बनाए रखने का आसान और नेचुरल तरीका है।
आप भी इन समस्याओं से बचने के लिए नींबू की पत्ती को सूंघ सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।