कोरोना ही नहीं इन घातक बीमारियों में भी चली जाती है सूंघने की क्षमता, न करें नजरअंदाज

कोरोना के अलावा कुछ दूसरी स्वास्थ्य परिस्थितियों में भी सूंघने की क्षमता में कमी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको सुंगध महसूस करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है, तो इसकी वजह को जरूर जानने और समझने की कोशिश करनी चाहिए।

loss of smell

सुगंध का हमारे जीवन में अपना महत्व है, क्योंकि इसके जरिए हम न सिर्फ चीजों का अनुभव लेते हैं बल्कि कई बार इससे हमारी यादे जुड़ी होती हैं। जैसे कि बचपन के वक्त की कोई खास सुगंध आप जब भी महसूस करते हो तो वो सुगंध आपको बचपन की याद दिलाती है। इस तरह से देखा जाए तो सुगंध हमारे दैनिक जीवन से लेकर व्यक्तिगत अनुभव को समृद्ध बनाती है। ऐसे में सुगंध को महसूस न कर पाना अपने आप में एक बड़ी समस्या है, जिसका अनुभव कोरोना के संक्रमण काल में लगभग सभी ने किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि कोरोना ही नहीं बल्कि सूंघने की क्षमता में कमी दूसरी कई वजहें भी हो सकती हैं।

जी हां, आपको बता दें कि कोरोना के अलावा कुछ दूसरी स्वास्थ्य परिस्थितियों में भी सूंघने की क्षमता में कमी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको सुंगध महसूस करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है, तो इसकी वजह को जरूर जानने और समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं कि किस तरह की स्वास्थ्य समस्याओं और घातक बीमारियों के कारण सूंघने की क्षमता में कमी आती है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि सूंघने की क्षमता में कमी की समस्या को मेडिकल दुनिया में एनोस्मिया के नाम से जानते है, जिसमें सूंघने के साथ ही स्वाद महसूस करने में भी दिक्कत महसूस होती है। वहीं बात करें एनोस्मिया की तो इससे पीड़ित व्यक्ति को तनाव और मानसिक अवसाद भी काफी हद तक महसूस होता है। दरअसल, एनोस्मिया की स्थिति दूसरी स्वास्थ्य परिस्थितियों या बीमारियों के कारण हो सकती है। चलिए इन स्वास्थ्य परिस्थितियों या समस्याओं को जानते हैं जिनके कारण किसी को सुगंध महसूस करने में दिक्कत पेश आ सकती है।

बढ़ती उम्र के कारण

बढ़ती उम्र के साथ कुछ लोगों को सूंघने की क्षमता में कमी महसूस होती है। दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ ही जिस तरह से शरीर के बाकि अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है वैसे ही नाक में मौजूद तंत्रिका तंत्र भी कमजोर हो जाती है। इसके कारण बुजुर्ग लोगों को चीजों को सूंघ पाने में दिक्कत होती है।

loss of smell at old age

अल्जाइमर का शुरुआती लक्षण

सूंघने की क्षमता में कमी अल्जाइमर, पार्किंसंस रोग या स्केलेरोसिस जैसी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी गंभीर बीमारियों का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसलिए अगर आपको बुढ़ापे से पहले ही सूंघने की क्षमता में कमी महसूस हो रही है तो आपको इसके लिए किसी डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए। ताकि वो परिक्षण कर इसकी सही वजह की पहचान कर सके, क्योंकि तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या आपके लिए बेहद घातक हो सकती है।

सिर में चोट के कारण

सिर में गंभीर चोट लगने के कारण भी सूंघने की क्षमता जा सकती है। असल में नाक में मौजूद तंत्रिका तंत्र सूंगध की जानकारी मस्तिष्क तक पहुंचाती है। ऐसे में सिर में चोट लगने के कारण आपका दिमाग तंत्रिका तंत्र द्वारा भेजे गए संकेत को समझ नहीं पाता और आपको सुगंध महसूस नहीं हो पाता है। इसलिए अगर आपको सुगंध महसूस कर पाने की दिक्कत पेश आ रही है तो यह जरूर देख लें कि कहीं सिर का कोई पुराना चोट तो इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए आप चिकित्सक से जरूर संपर्क करें, वो इसके उचित परिक्षण की परामर्श देंगे।

cause of loss of smell

एलर्जी या संक्रमण का संकेत

सुगंध महसूस करने में दिक्कत किसी तरह की एलर्जी या संक्रमण का संकेत हो सकती है। जैसे कि कोविड 19 वायरस के संक्रमण में आने के बाद सूंघने की क्षमता में कमी देखने को मिलती है। वैसे ही दूसरे वायरल संक्रमण या एलर्जी की स्थिति में भी सूंघने की शक्ति कमजोर हो जाती है। इसलिए अगर आपको ऐसी कोई समस्या पेश आए तो अपनी जांच जरूर कराएं ताकि किसी भी तरह के गंभीर संक्रमण की पहचान समय पर हो सके।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें- Expert Tips: मुंह का स्‍वाद वापिस लाने के लिए अपनाएं ये 2 नुस्‍खे

वहीं अगर आपके पास भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करके आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए आप अपने सवाल हमें इस ईमेल आईडी (yashodhara.virodai@jagrannewmedia.com) पर भेज सकते हैं।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP