Bad Energy In Home Removing Tips: घर के इन कोनों पर होती है नकारात्मक ऊर्जा, जानें दूर करने के उपाय

जीवन में कुछ अच्‍छा नहीं हो रहा है, परिवार में हमेशा क्लेश बना रहता है या फिर आप तनाव में है। ऐसा नकारात्मक ऊर्जा के कारण हो सकता है। तो चलिए इसे दूर करने के उपाय जानें। 

evil eye india new pics

हिंदू धर्म में घर को मंदिर कहा गया है। मंदिर में जाकर हर आदमी को शांति और सुकून मिलता है। मगर कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर में वह शांति और सुकून नहीं होता है, जिसकी हम कल्पना करते हैं। कभी आपने सोचा है कि घर में बिना वजह क्‍लेश होना, दुर्घटना घटना या किसी समस्या के आने की क्या वजह हो सकती है?

ऐसा नकारात्मक ऊर्जा की वजह से होता है। यह ऊर्जा बेशक हमें दिखती नहीं है, मगर महसूस होती है और इस ऊर्जा के कारण हमारे साथ काफी कुछ गलत होता रहता है और हम उसे सही करने का प्रयास करते भी हैं, तो मुसीबतें कम होने का नाम नहीं लेती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि घर के उन कोनों के बारे में हमें पता हो, जहां नकारात्मक ऊर्जा के होने की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं।

इस विषय में हमारी बात पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी से हुई है। वह कहते हैं, 'घर में आप जहां गंदगी रखेंगे, वहीं नकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। इसलिए सफाई का विशेष ध्‍यान रखें। बाकि कुछ स्थान ऐसे होते हैं, जहां कितनी भी सफाई रखी जाए, वहां से नकारात्मक ऊर्जा को नहीं हटाया जा सकता है। इसलिए कुछ उपायों को करने से आप इस ऊर्जा की ताकत को कम कर सकते हैं।'

how to clean bathroom

बाथरूम

बाथरूम में आप स्नान करते हैं और गंदे कपड़ों को भी वहीं रखा जाता है। वैसे तो आपको बाथरूम की सफाई रोज ही करनी चाहिए। हालांकि, व्‍यस्‍त जीवनशैली में ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाता है। इसलिए आप बाथरूम को हफ्ते में एक बार साफ जरूर करें। गंदे कपड़ों को ढक कर रखें और इसके साथ ही फिटकरी को रखना न भूलें। हर 15 दिन में फिटकरी को बदल लें और जो फिटकरी आपने बाथरूम में रखी है, उसे आप पानी में घोल कर नाली में बहा दें। ऐसा करने से बाथरूम में वास करने वाली नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को आप कम कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- संध्या के समय चौखट पर क्यों डालते हैं पानी, ज्योतिष से जानें

how to clean kitchen sink in hindi

किचन का सिंक

बहुत से घरों में इस बात पर विशेष ध्‍यान दिया जाता है कि किचन का सिंक गंदा न रहे और उसमें झूठे बर्तन भी न रखे जाएं। मगर हर बार यह संभव नहीं है। सिंक है तो गंदे बर्तन तो उसमें रखे ही जाएंगे। मगर इसके साथ ही यहां नकारात्मक ऊर्जा भी वास करती है। यह ऊर्जा सबसे ज्यादा रात के वक्त प्रभावशाली होती है। ऐसे में रात में सिंक को कभी भी गंदा न छोड़ें। रात में सोने से पूर्व सारे झूठे बर्तनों को धो लें और फिर सिंक को साफ करके उसमें नमक डाल दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी कम होता है और घर की साफ-सफाई भी बनी रहती है।

स्‍टोर रूम

स्‍टोर रूम का तो मतलब ही है कि आप वहां पर घर का वो सामान रखते हैं, जिसका इस्तेमाल आप न के बराबर करते हैं या फिर वह आपको डिस्पोज ऑफ करना होता है। जाहिर है, स्‍टोर रूम में सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसलिए आपको स्‍टोर रूम में भी साफ-सफाई का ख्याल रखना है और रोज शाम के वक्त वहां की लाइट जलानी है। आप स्‍टोर रूम की खिड़की और दरवाजों पर काला पर्दा डाल कर रखें या फिर काला पेंट करा लें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा एक घेरे के अंदर ही रहेगी और आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।

new home

घर की छत

घर की छत को हमेशा साफ रखें। यदि आप घर की छत पर कबाड़ रखते हैं, तो घर में हमेशा क्लेश बना रहेगा। आपको घर की छत पर हमेशा कम से कम सामान रखना चाहिए। खासतौर पर जंग लगा हुआ लोहे का सामान तो आपको कभी भी नहीं रखना चाहिए, क्‍योंकि लोहा शनि का प्रतिनिधित्व करता है और यदि उसमें जंग लगी हुई है, तो ज्योतिष के आधार पर आपका शनि कमजोर है। शनि का कमजोर होना यानि आपके जीवन में नकारात्मक परिस्थितियों का उत्‍पन्‍न होना ही माना जाता है। छत में रोज रात में एक सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं।

घर की शाफ्ट

आजकल फ्लैटों में रहने का चलन है। यहां सारे घर अलग-अलग होते हैं, मगर घर की शाफ्ट से सभी एक दूसरे से जुड़े होते हैं। घर की शाफ्ट की सफाई भी इस लिए बहुत जरूर है। आप बेशक घर को साफ रखते हों, मगर शाफ्ट यदि गंदी है, तो वहां से भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। सॉफ्ट पर आपको काला कपड़ा भी बांध कर रखना चाहिए क्योंकि इससे एक घर की नकारात्मक ऊर्जा दूसरे घर में प्रवेश नहीं करती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP