herzindagi
mistakes that can slow down metabolism

मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकती हैं यह मिसटेक्स

कुछ ऐसी मिसटेक्स होती हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकती हैं। इसलिए, आपको इनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-08-19, 08:00 IST

यह तो हम सभी जानते हैं कि भोजन शरीर के लिए ईंधन के रूप में काम करता है। मतलब, आप जो भी खाते हैं, वह ऊर्जा में बदलता है और फिर आपको कार्य करने के लिए एनर्जी मिलती है। इस भोजन को एनर्जी में बदलने का काम करता है आप मेटाबॉलिज्म। मसलन, अगर व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म अच्छा होगा, तो उसके द्वारा खाया गया भोजन शरीर में फैट के रूप में स्टोर होने की जगह एनर्जी में बदलेगा, जिससे व्यक्ति खुद को अधिक एक्टिव फील करेगा।

आमतौर पर, लोग मेटाबॉलिज्म के स्लो होने को वजन बढ़ने से जोड़कर देखते हैं। लेकिन इसका कार्य सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। ब्लड सर्कुलेशन से लेकर हॉर्मोनल संतुलन जैसे कई कार्यों के लिए शरीर को पर्याप्त एनर्जी की जरूरत होती है। ऐसे में अगर व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म अच्छा होगा, तो उसके सभी कार्य आसानी से हो जाएंगे।

साथ ही, थकान, हाई कलेस्ट्रॉल, मांसपेशियों में कमजोरी, ड्राई स्किन और जोड़ों में सूजन जैसी समस्याओं से भी काफी बचाव होगा। हालांकि, हमारी कुछ रोजमर्रा की आदतें व गलतियां मेटाबॉलिज्म को स्लो कर देती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

बहुत देर तक खाना ना खाना

आपने शायद सुना होगा कि लंबे समय तक भोजन ना करना आपके मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत अच्छा नहीं है। जब आप अपने दो मील्स के बीच में बहुत लम्बा गैप करते हैं या फिर मील्स को स्किप करते हैं तो इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर विपरीत असर पड़ता है। इसलिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप दिन में तीन मेन मील्स लेने के अलावा दो मिड मील्स भी अवश्य लें। साथ ही, हर दो से तीन घंटे के गैप में कुछ ना कुछ अवश्य खाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपका मेटाबॉलिज्म अधिक बेहतर तरीके से काम करने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-मेटाबॉलिज्म को बूस्ट अप करने के लिए इन फूड आइटम्स को करें डाइट में शामिल

अनियमित रूप से मील्स लेना

meal

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो भोजन तो करते हैं, लेकिन अपने मील्स को लेकर वह रेग्युलर नहीं रहते हैं। कभी वह सुबह-सुबह नाश्ता करते हैं तो कभी दोपहर तक कुछ खाते नहीं है। भले ही आप दिन में तीन मेन मील्स लेते हैं, लेकिन फिर भी उसकी टाइमिंग को लेकर आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। मसलन, अगर आप रात में दस बजे सोते हैं तो आपको सात-आठ बजे तक अपना डिनर कर लेना चाहिए। अगर आप 9:30 डिनर करेंगे तो इससे भी आपका मेटाबॉलिज्म प्रभावित होगा।(डिनर में ये पदार्थ न करें शामिल)

पर्याप्त रूप से ना खाना

eating less food

कुछ महिलाएं अपना वजन कम करने के चक्कर में डाइटिंग करने लग जाती हैं, जिससे वह आवश्यकता से बहुत कम खाती हैं। हालांकि, डाइटिंग को भी सही तरह से करना बेहद आवश्यक है। बहुत कम खाना अनजाने में आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकता है। इसलिए, अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो ऐसे में बैलेंस डाइट लेने की कोशिश करें। अगर आप स्पीड वेट लॉस चाहती हैं तो ऐसे में किसी डाइटीशियन की सलाह पर ही कोई भी डाइट या वेट लॉस प्रोग्राम फॉलो करें।

प्रोटीन को अनदेखा करना

protein

आपके शरीर को विभिन्न मैक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा को प्रोसेस करने के लिए अलग-अलग मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। साथ ही, प्रोटीन ना केवल आपके मसल मास को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ावा देता है। लेकिन बहुत से लोग अपने डेली प्रोटीन इनटेक पर ध्यान नहीं देते हैं। जिससे उनका मेटाबॉलिज्म उतना अच्छी तरह काम नहीं करता है, जैसा कि उसे करना चाहिए।(ये संकेत नजर आने पर बदल डाइट)

इसे जरूर पढ़ें-मेटाबॉलिज्म पर कुछ इस तरह असर डालती है क्रैश डाइट

तो अब आप भी इन मिसटेक्स को दोहराने से बचें और अपने मेटाबॉलिज्म को अधिक एक्टिव बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।