herzindagi
summer cool food ()

गर्मियों में रहना है कूल तो जरूर खाएं ये 7 सुपर फूड

आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी में ऐसा क्या खाना चाहिए, जिससे बॉडी में पानी की कमी न हो और आप कूल बनी रहे।
Editorial
Updated:- 2020-04-25, 16:58 IST

गर्मियां मजेदार होती हैं, क्या आपको नहीं लगता?
हर कोई लाइट, बोल्‍ड कलर और फ्लोरल प्रिंट के कपड़ों में दिखाई देता है। यहीं वह समय होता है जब हम अलमारियों से सुंदर-सुंदर लाइट कलर के कपड़े बाहर निकालते हैं। लेकिन हल्‍के रंग के कपड़ों को पहनने से आप तेज गर्मी से नहीं बच सकती हैं। तेज गर्मी से लड़ने के लिए आपको अपनी अंदर की गर्मी से भी लड़ना पड़ता है।

जी हां गर्मियां शुरू होते ही कई परेशानियां घेर लेती है। ऐसे में अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन गर्मी के कारण कुछ खाने को भी मन नहीं करता है। खाने की कुछ चीजें हमारी बॉडी में गर्मी को और बढ़ा देती है, जिससे गर्मी असहनीय हो जाती है। इस तरह की स्थिति में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जो बॉडी की गर्मी को बाहर निकालकर ठंडक दें और साथ ही हेल्‍थ भी अच्छी बनी रहे। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि गर्मी में क्या खाना चाहिए, जिससे बॉडी में पानी की कमी न हो और आप कूल बनी रहे। 

 इसे जरूर पढ़ें:  गर्मी भगाने के लिए कृति खरबंदा के पसंदीदा समर स्पेशल जूस ट्राई कीजिए

1. फाइबर वाला तरबूज

summer cool water melon

गर्मियों में तरबूज को देखते ही खाने का मन करता है। जी हां स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ यह फल गर्मियों के लिए जरूरी है। चूंकि तरबूज में सोडियम, पोटैशियम और विटामिन बी मौजूद होता है और इसमें बहुत अधिक मात्रा में पानी होता है। इसलिए इसे खाने से आपकी बॉडी को ठंडक मिलती है। ज्यादा फाइबर औऱ कम कैलोरी वाला यह फल तमाम एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है।

 इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों के मौसम में नहीं लगेगी ‘लू’ अगर खाएंगी सौंफ, जानें खूबियां

2. हाइड्रेट रखेगा खीरा

summer cool cucumber

इस गर्मी आपको खीरे की तरह कूल रखने की जरूरत है। इसके लिए आपको कूल रहने के लिए खीरा जरूर खाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि खीरे में बहुत अधिक पानी होता है आपको गर्मी में हाइड्रेट रहने में हेल्‍प करता है। साथ ही खीरा गैस, एसीडिटी, सीने में जलन की समस्याओं को दूर करत है। इस समस्‍या से ज्‍यादातर महिलाएं गर्मी के दिनों में परेशान रहती हैं।  

यह विडियो भी देखें

More For You

    3. नारियल पानी

    summer cool coconut water

    नारियल पानी पोषक तत्‍वों से भरपूर हो है जो डिहाइड्रेशन की समस्‍या को रोकने और उनके इलाज में हेल्‍प करता है। यह डाइजेशन में भी हेल्‍प करता है और ब्‍लड प्रेशर को भी कम करता है। नारियल पानी गर्मियों के लिए सबसे बेहतर है क्योंकि इसमें कैल्शियम, क्लोराइड और पोटैशि‍यम मौजूद होता है, जो अच्‍छी हेल्थ के लिए जरूरी है। इससे गर्मियों में होने वाली समस्‍याओं जैसे अनिंद्रा, स्‍ट्रेस, सिर दर्द और बॉडी में पानी की कमी आदि को दूर करता है।

    4. तुलसी के बीज
    summer cool sabza

    तुलसी के बीज, जिन्हें सब्जा भी कहा जाता है, का उपयोग बॉडी की गर्मी को कम करने के लिए किया जाता है और यही वजह है कि गर्मियों में शरबत जैसे ठंडे ड्रिंक के लिए सब्‍जा सबसे महत्वपूर्ण सामग्री में से एक हैं। आप इसे पानी में भी भिगो सकती हैं, इसे एक गिलास ठंडा दूध में डालकर सुबह भी पी सकती हैं।

     

    तो इन गर्मियों अगर आपको कूल रहना है तो सब्‍जा से बना ड्रिंक जरूर लें।

    5. पुदीने की पत्तियां
    summer cool food ()

    यह एक ठंडा हर्ब है जिसे गर्मियों में जरूर खाना चाहिए। इसे लेने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि एक गिलास ठंडे पानी में, थोड़ी सी पुदीने की पत्‍ती, थोड़े से शहद और नींबू को मिलाना है। यह आपको सुपर फ्रेश कर देता है।

    6. सन स्‍ट्रोक से बचाता है कोकम
    summer cool food ()

    कई पीढ़ियों तक कोकम हमारे पूर्वजों द्वारा खाया जा रहा है। कोकम जूस को ठंडे पानी में मिलाकर पीने से ठंडा अहसास होता है। यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है। यह ना केवल आपकी प्‍यास बुझाता है बल्कि गर्मी के कारण होने वाली डिहाइड्रेशन और सन स्‍ट्रोक से भी बचाता है। इसमें मौजूद हाइड्रोसिट्रिक एसिड से कब्ज, एसिटिडी और पेट फूलना जैसी समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है।

    7. ठंडी-ठंडी छाछ
    summer cool buttermilk

    छाछ में दही और पुदीने के पत्ते जैसे कई हर्ब्‍स होते हैं जो बॉडी के तापमान को तुरंत शांत करती हैं और इसलिए, यह एक आदर्श गर्मियों में ड्रिंक बनाती है। गर्मी में दही और छाछ का सेवन करना अमृत समान है। आप इसका सेवन छोटे बच्चों को भी करवा सकती हैं। इसका सेवन करने से बॉडी को लू नहीं लगती और बॉडी में पानी की कमी पूरी रहती है क्योंकि इसमें 85% पानी मौजूद होता है।

     



    यह चीजें आंतरिक रूप से हीट को बीट करता है। अपनी बॉडी को कूल रखने के लिए यह बहुत जरूरी है। इसलिए इन गर्मियों में अपने रुटीन डाइट में इन्‍हें भी शामिल करे और देखें परिणाम।

    इसे जरूर पढ़ें: तुलसी से बनाएं आइसक्रीम, जानें इसकी आसान रेसिपी

     



    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।