herzindagi
image

फैट लॉस करने के लिए सुबह उठते ही करें ये काम

फैट लॉस के लिए आप भी कोई आसान विकल्प की तलाश में हैं तो आपको एक्सपर्ट के बताए इन आदतों को रोज फॉलो करना चाहिए
Editorial
Updated:- 2024-12-10, 16:27 IST

वजन घटाना आज के दौर में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। वजन घटाने के लिए लोग डाइट और एक्सरसाइज को ही इसकी कुंजी मानते हैं लेकिन इसके लिए और भी फैक्टर मायने रखते हैं। हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसे अगर आप रोज करें तो आपको फैट लॉस करने में मदद मिलेगी। हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने फैट लॉस के लिए कुछ ऐसी आदतें बताई है जिसे सुबह उठकर करने से आपको फायदा मिलता है। आइए जानते हैं उन मॉर्निंग रिचुअल्स के बारे में विस्तार से

फैट लॉस करने के लिए सुबह उठते ही करें ये काम (rituals to fat loss easily )

fat loss

  • सुबह जब भी आप उठें, एक गिलास पानी जरूर पिएं। इससे शेयर हाइड्रेट होता है।  मेटाबॉलिज्म तेज होता है। शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलता है। अगर आपको पानी पीने की आदत नहीं हो तो धीरे-धीरे इसकी आदत बनाएं
  • सुबह सवेरे ऑयल पुलिंग यानी कि मुंह में तेल घूमना न भूलें। यह न सिर्फ दांतों के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करता है। इससे भी मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है।
  • डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइ जरूर करें। यह मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करता है। तनाव को काम करता है।  बता दें कि तनाव की वजह से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ता है जो की वजन बढ़ाने का एक कारण होता है।
  • सुबह हल्का स्ट्रेचिंग और व्यायाम जरूर करें। इसे मांसपेशियों में लचीलापन आता है। ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है,जो कि फैट लॉस में मददगार साबित होता है।
  • एक्सपर्ट बताती हैं कि हर रोज भिगोए हुए मेवे या नारियल के एक टुकड़े का सेवन करें, इससे वजन कम करने और ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये दो चीजें

front-view-young-female-with-fit-body-blue-shirt-posing-light-white-wall_140725-59161

  • सुबह का नाश्ता प्रोटीन से भरपूर खाएं। यह पेट भर रखता है और आपके दिन भर की कैलोरी खपत को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। इससे मेटाबॉलिज्म एक्टिव होता है और फैट बर्निंग में मदद मिलती है।
  • सबसे जरूरी है कि हर रोज आभार व्यक्त करें। आपके जीवन में जो कुछ भी है उसका शुक्र अदा करें। इससे आपको सुकून का एहसास होता है, तनाव में कमी आती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-सर्दियों में पानी में तेजपत्ता उबालकर पीने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।