herzindagi
image

सर्दियों में इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये दो चीजें

सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत करना बेहद जरूरी होता है, ऐसे में आप आंवला अदरक शॉट और सोक्ड नट्स का सेवन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-10, 13:39 IST

कंपकंपाने वाली सर्दी आ चुकी है और इसी के साथ ही सर्दी खांसी सहित और भी कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे। आज हम आपको दो ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं उन्हें सर्दियों में अगर डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है।  इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं क्या हैं वो दो चीजें।

अदरक-आंवला शॉट

rak amla shots

सामग्री

  • अदरक- एक इंच
  • आंवला- एक छोटा
  • तुलसी लीव्स- 2 से तीन

विधि

  • अदरक, आंवला और तुलसी को ब्लेंडर में डाल दें।
  • एक कप पानी डालकर इसे ब्लेंड कर लें।
  • अब छन्नी की मदद से छानकर इसे सुबह सुबह पिएं।

फायदे

immunity boosting foods

अदरक और आंवला दोनों में ही विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। यह दोनों ही त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। अदरक आंवला शॉट को सुरक्षा का पावर हाउस कहा जाता है,जो सर्दियों में होने वाली दिक्कतों में आराम देता है।

यह भी पढ़ें-क्‍या आपको पता है इन 10 बीजों से Fat से Fit हो सकती हैं महिलाएं

सोक्ड नट्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

सोक्ड नट्स जरूर डाइट में शामिल करना चाहिए भीगे हुए नट्स खाने से भी आपको फायदा मिलता है। इसमें उच्च मात्रा में फैट्स और प्रोटीन होते हैं जो शरीर को गर्मी प्रदान करते हैं ।इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं और सर्दियों में होने वाली इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा काम करते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-सर्दियों में सेहत की सौगात है यह सूप, रोजाना बनाएं डाइट का हिस्सा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।