herzindagi
How to increase calories without gaining fat

रिवर्स डाइटिंग करते हुए इन छोटे-छोटे टिप्स को करेंगी फॉलो, तो हमेशा रहेंगी स्लिम और फिट

वेट लॉस करने के बाद उसे मेंटेन करने के लिए रिवर्स डाइटिंग करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, रिवर्स डाइटिंग करते हुए कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे आप हमेशा फिट और स्लिम नजर आ सकें।  
Editorial
Updated:- 2025-10-26, 05:30 IST

आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि उन्होंने वजन तो कम कर लिया, लेकिन बाद में वह दोगुनी तेजी से बढ़ गया, इसलिए अब उन्होंने वजन कम करने की उम्मीद ही खो दी। हम सभी के साथ ऐसा होता ही है। दरअसल, वजन कम करने के दौरान हम सभी अपनी डाइट को लेकर डिसिप्लिन बनाए रखते हैं और फिर आखिरकार अपना टारगेट वजन हासिल कर लेते हैं। लेकिन उसके बाद उस वजन को मेंटेन करने के लिए कुछ नहीं करते हैं, जिससे वजन दोबारा बढ़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप हेल्दी वजन को बनाए रखने के लिए रिवर्स डाइटिंग करें।

यह एक बेहद ही स्मार्ट तरीका है धीरे-धीरे कैलोरी बढ़ाने का, ताकि आपका मेटाबॉलिज्म लंबे समय तक कम खाने के बाद खुद को एडजस्ट कर सके। हालांकि, यह देखने में आता है कि बहुत से लोगों को रिवर्स डाइटिंग सही तरह से करनी नहीं आती है और इसलिए वे अक्सर इसमें गड़बड़ कर बैठते हैं। ऐसे में उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में मुदितम आयुर्वेद की क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट नेहल जोशी आपको बता रही हैं कि रिवर्स डाइटिंग करते हुए आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है-

समझदारी से बढ़ाएं कैलोरी

How to reverse diet without gaining weight

जब आप रिवर्स डाइटिंग करती हैं तो आपको एकदम से अपना डेली कैलोरी काउंट नहीं बढ़ाना चाहिए। खासतौर से, अगर आपने लंबे समय तक डाइट की है तो ऐसे में आपका शरीर कम कैलोरी के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। इस स्थिति में जब आप सीधे पहले जैसा खाना शुरू करती हैं तो फिर शरीर जल्दी फैट स्टोर कर सकता है। इसलिए हर हफ्ते सिर्फ 50-100 कैलोरी ही बढ़ाएं। इस तरह आपका मेटाबॉलिज्म ट्रेन होता है ताकि वह अधिक कैलोरी को फैट स्टोर किए बिना भी एडजस्ट कर सके।

protein intake reverse dieting

इसे भी पढ़ें- रिवर्स डाइटिंग बन चुकी है फिटनेस वर्ल्ड का नया ट्रेंड, जानिए वेट लॉस के बाद क्यों है जरूरी

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को बिल्कुल भी ना छोड़ें

Best reverse dieting strategies to stay slim

एक बार वेट लॉस करने के बाद अक्सर लोग अपने वर्कआउट को लेकर भी थोड़े लापरवाह हो जाते हैं। लेकिन अगर आप रिवर्स डाइटिंग से बेस्ट रिजल्ट चाहती हैं तो ऐसे में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जरूर करें। कोशिश करें कि आप हफ्ते में 3-4 बार वेट्स उठाएं या बॉडीवेट एक्सरसाइज करें। इससे आप जो कैलोरी इनटेक बढ़ा रही हैं, उससे फैट की जगह मसल्स बिल्डअप होंगे। जब मसल्स बिल्डअप होंगे तो आपकी बॉडी ज्यादा टोन और फिट नजर आएगी।

हर मील में प्रोटीन जरूर हो शामिल

Reverse dieting after calorie deficit

रिवर्स डाइटिंग करते हुए सिर्फ कैलोरी इनटेक बढ़ाना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आप क्या खा रही हैं, इसका भी गहरा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। कोशिश करें कि आप अपने हर मील में प्रोटीन को जरूर शामिल करें। इससे ना केवल आप अधिक फुलर फील करती हैं, बल्कि इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है। जिससे आपका वजन दोबारा नहीं बढ़ता है। आप अपनी डाइट में अंडा, पनीर, ग्रीक योगर्ट, चिकन, दाल या टोफू आदि को शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  जानिए क्या होती है रिवर्स डाइटिंग और बॉडी पर कैसे करती है काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।