How to Speed Up Your Metabolism: मेटाबॉलिज्म शरीर में होने वाला एक केमिकल प्रोसेस है जिससे आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है।यानी शरीर में होने वाले सभी फंक्शन मेटाबॉलिज्म पर ही निर्भर होते हैं। यानी सेहतमंद रहने के लिए मेटाबॉलिज्म का सही होना बहुत जरूरी होता है। स्लो मेटाबॉलिज्म कई गंभीर बीमारियों का कारण बन जाता है जैसे मोटापा, डायबिटीज, दिल से जुड़ी बीमारियां सहति और भी कई तरह की दिक्कत हो सकती है। आज हम आपको एक्सपर्ट लवनीत बत्रा के बताए वो तीन हेल्दी हैबिट्स बता रहे हैं जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो सकता है।
View this post on Instagram
मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए प्रोटीन का सेवन जरूर करें। एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी आप भोजन का सेवन करते हैं, पचाते है और स्टोर करते हैं तो आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है। इस प्रोसेस को भोजन का थर्मिक प्रभाव कहा जाता है। फैट्स और कार्बोहाइड्रेट की तुलना में प्रोटीन का थर्मिक प्रभाव ज्यादा होता है इसलिए आपके शरीर को प्रोटीन का उपयोग करने में अधिक समय लगता है। प्रोटीन मसल लॉस और मेटाबॉलिक स्लोडाउन को रोकने का काम करता है। (मेटबॉल्जिम बढ़ाकर ऐसे घटाएं वजन)
हाइड्रेशन का पूरा पूरा ध्यान रखें। वाटर थेरेपी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है। एक्सपर्ट के मुताबिक जब आप ठंडे पानी से लगभग एक घंटे तक आपका मेटाबॉलिज्म 25 फीसदी तक बढ़ सकता है, क्योंकि पानी शरीर में थर्मोजेनेसिस को उत्तेजित करता है।
यह भी पढ़ें-ठंड में क्यों होता है दांतों में दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और बचाव के तरीके
स्लीपिंग डिसऑर्डर यानी की नींद में कोई कोताही न बरतें।नींद की कमी के कारण मेटाबॉलिज्म काफी कमजोर हो जाता है जिस वजह से आप सुस्ती महसूस करते हैं। इसके कारण वजन भी तेजी से बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा 8 से 9 घंटे की क्वालिटी नींद जरूर लें। (अच्छी नींद लेने में काम आएंगे ये टिप्स)
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-रोज खाली पेट चबाएं इस फूल की पत्तियां, मिलेंगे 10 बड़े फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।