herzindagi
How can I lose belly fat in  days at home

Belly Fat: पेट की जिद्दी चर्बी से पाना है छुटकारा? डाइट में करें ये बदलाव

Belly Fat Loss:पेट की चर्बी को कम करने के लिए सही खान-पान के साथ कुछ हैक्स भी कारगर हैं। डाइट में सही चीजों को शामिल कर, इसे कम किया जा सकता है। साथ ही, एक्सरसाइज पर भी ध्यान दें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-13, 15:00 IST

How To Reduce Belly Fat: पेट की जिद्दी चर्बी न केवल हमारी फिगर को खराब करती है, बल्कि बीमारियों की वजह भी बन सकती है। खासकर, महिलाएं बेली फैट से ज्यादा परेशान रहती हैं। खान-पान सही न होना, एक्सरसाइज न करना और स्ट्रेस समेत बेली फैट के कई कारण हो सकते हैं। बेली फैट को दूर करने में कुछ आयुर्वेदिक उपाय और घरेलू नुस्खे भी कारगर हैं। बेली फैट के पीछे एक कारण, शुगर लेवल का इंबैलेंस होना हो सकता है। पेट की चर्बी से निजात पाने के लिए आपको जल्दबाजी करने के बजाय सही तरीके को फॉलो करना चाहिए।

अगर आप खाना-पीना छोड़ देते हैं या फिर लंबे अंतराल तक भूखे रहते हैं, तो इससे बेली फैट या वजन कम नहीं होता है, बल्कि सेहत को नुकसान होता है। यहां हम डाइट के कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जो पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

बेली फैट को कम करने के लिए डाइट

healthy diet to redcue tummy

पेट की चर्बी को कम करने के लिए खाने को सही तरीके से खाएं। सबसे पहले फाइबर, प्रोटीन और फिर कार्ब्स खाएं। इससे खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल स्पाइक नहीं होगा और शुगर लेवल बैलेंस रहेगा। साथ ही, पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और खाने के बाद एकदम से भूख नहीं लगेगी।

खाने के बाद 5-10 मिनट चलें

खाने के बाद बैठे रहना बेली फैट की मुख्य वजह है। इसलिए, खाना खाने के बाद कम से कम 5-10 मिनट चलें। इससे डाइजेस्टिव सिस्टम में खाना मूव करता है और आसानी से पचता है। खाने के बाद ब्लोटिंग, गैस और बदहजमी नहीं होती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- पानी पीते समय करेंगे ये गलतियां तो सेहत होगी खराब

गुनगुना पानी पिएं

warm water to reduce belly fat

खाना खाने के लगभग आधे घंटे बाद अगर आप गुनगुना पानी पीती हैं, तो इससे पेट की चर्बी आसानी से कम हो जाती है। खाने के साथ और खाने के तुरंत बाद पानी पीना अवॉइड करना चाहिए। लेकिन खाने के आधे घंटे बाद पानी पीना फायदेमंद रहता है।

यह भी पढ़ें- Belly Fat: पेट की चर्बी को कम करने के लिए रामबाण है यह 1 पत्ता

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।