herzindagi
tips for healthy lifestyle for working women in hindi

अगर आप हैं वर्किंग वुमन तो इन 3 हेल्थ केयर टिप्स को रोज करें फॉलो, रहेंगी हमेशा फिट

बिजी लाइफस्टाइल में ज्यादातर महिलाएं खुद को हल्दी और फिट नहीं रख पाती हैं। लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप खुद को फिट रख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-22, 15:02 IST

वर्किंग वुमन अक्सर अपनी बिजी लाइफस्टाइल के कारण खाने पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। इससे उनकी हेल्थ पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। लेकिन वर्किंग वुमन अगर चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से ना सिर्फ घर और बाहर की जिम्मेदारियों के बीच में अपना खास ख्याल रख सकती हैं बल्कि खुद को फिट और हेल्दी भी बना सकती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि वर्किंग वुमन कैसे हेल्थ केयर टिप्स को रोजाना फॉलो करके अपनी हेल्थ को बेहतर बनी सकती हैं। इन टिप्स को बारे में हमने जानकारी प्राप्त की है योगेश से जो पटना के NMCH में डॉक्टर हैं। चलिए जानते हैं एक्सपर्ट ने कौन-कौन सी टिप्स बताई हैं।

1) डाइट का रखें ध्यान

health care ways for working women

अगर आप हर रोज अपने काम को लेकर बहुत अधिक बिजी रहती हैं तो आपको भूख लगने पर जंक फूड खाने की जगह फल, न्यूट्रिएंट्स रिच चीजों को ही खाना चाहिए। इससे आपको शरीर में पोषण की कमी नहीं होगी और आप फिट और हेल्दी भी रहेंगी।

कई महिलाएं सुबह अपना नाश्ता भी नहीं सही से करती हैं लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार आपको सुबह हैवी नाश्ता करना चाहिए। इससे आपका पेट भरा रहेगा और आपको बहुत अधिक भूख का अहसास नहीं होगा। इससे आपका ध्यान भी काम की तरफ केंद्रित रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें:हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रहने के लिए अपना सकती हैं ये डाइट ट्रिक्स

2)नींद है जरूरी

आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके शरीर के लिए नींद भी बहुत जरूरी है। जल्दी सोने के बाद अगर हम सुबह जल्दी उठ भी जाते हैं तब भी हमारी नींद पूरी हो जाती है। एक्सपर्ट का कहना है कि 'हमें जितने घंटे की नींद लेनी चाहिए उतने घंटे की नींद हमारे शरीर को जब मिल जाती है। जिससे हमारे शरीर की विभिन्न प्रक्रियाएं भी सही ढंग से होती हैं।' (60 की उम्र में भी परेशान नहीं करेगा बुढ़ापा, किचन में मौजूद ये चीजें खाएं)समय पर सोने और समय पर उठने से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलते हैं बल्कि इससे कई मानसिक लाभ भी मिलते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:उम्र हो चुकी है 30 के पार फिर भी 20 जैसी फुर्ती के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

3)वर्कआउट यो योगा के लिए समय निकालें

आपको वर्कआउट या योगा करने के लिए 30 से 40 मिनट तक के लिए समय जरूर निकाला चाहिए। योगा करना या फिर ध्यान लगाना सबसे अच्छी प्रक्रिया मानी जाती है इससे आप लंबे समय तक फिट रहती हैं और वर्कआउट करने से शरीर में ऊर्जा की एक प्रणाली भी बन जाती है। (सेहत को रखना है 365 दिन दुरुस्‍त तो आजमाएं ये आसान टिप्‍स)अगर आप बहुत अधिक समय योगा या वर्कआउट के लिए नहीं निकाल पाती हैं तो आपको शुरुआत के दिनों में कम से कम 5 मिनट का समय निकाल कर योगा या फिर वर्कआउट जरूर करना चाहिए।

इन टिप्स का अगर आप ध्यान रखेंगी तो इससे आप खुद को फिट रख सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।