घुटनों को मोड़कर पैरों के बल जमीन पर बैठने को उकड़ू बैठना कहा जाता है। इसे कुछ लोग स्क्वॉट पोजीशन के नाम से भी जानते हैं। यह देखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन इसके फायदे बहुत गहरे और लंबे समय तक असर करने वाले होते हैं।
हमेशा से उकड़ू बैठना भारत की पारंपरिक जीवनशैली का हिस्सा रहा है। पहले लोग खाना खाते समय, बातें करते समय, खेलों में या घर के कामकाज के दौरान अक्सर इसी मुद्रा में बैठते थे। यही कारण है कि हमारे दादा-दादी और बुज़ुर्ग ज्यादा लचीले और मजबूत हुआ करते थे। आज योग और प्राकृतिक चिकित्सा भी इसे सेहत के लिए आसान और बेहतरीन तरीका मानते हैं।
आज अपनी मंडे मोटिवेशन सीरीज में हम आपको उकडू बैठने के फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी वैदिक योगा दिल्ली के योग एक्सपर्ट शिवम अहलावत ने शेयर की है। उन्होंने योग साइंस में बैचलर्स और मास्टर्स किया है। आप भी अच्छे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए उनके ग्रुप और पर्सनल योग क्लासेस से जुड़ सकती हैं।
एक्सपर्ट का कहना है कि उकड़ू बैठना आसान और नेचुरल अभ्यास है, जिसके लिए किसी विशेष उपकरण या ज्यादा समय की जरूरत नहीं है। दिन में सिर्फ 5-10 मिनट भी इस मुद्रा में बैठने से शरीर को शक्ति, लचीलापन, डाइजेशन में सुधार और मानसिक सेहत अच्छी रहती है। यह सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि ऊर्जात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।
इसे जरूर पढ़ें: वार्मअप रूटीन में स्क्वाट्स शामिल करने से मिलेंगे ये फायदे
उकड़ू बैठने की आदत न सिर्फ शारीरिक रूप से फायदा देती है, बल्कि मानसिक और आंतरिक शक्ति का अनुभव भी कराती है। इसलिए, इसे अपने रूटीन में शामिल करें और अच्छे स्वास्थ्य, ऊर्जा और दीर्घायु की ओर आसान कदम बढ़ाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।