
सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है, जिसका सीधा असर त्वचा पर पड़ता है। चेहरा ड्राई होने लगता है, होंठ फटने लगते हैं और नेचुरल ग्लो कहीं खो जाता है। ऐसे में हम अक्सर महंगी क्रीम और मॉइश्चराइजर पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन नतीजा कुछ ही घंटों में गायब हो जाता है।
क्या आप जानती हैं कि चेहरे की इस बेजान त्वचा का इलाज आपके किचन और नाभि में छिपा है? जी हां, हम बादाम के तेल की बात कर रहे हैं। हमारी दादी-नानी के जमाने का यह नुस्खा आज भी उतना ही कारगर है। योग टीचर एवं वेलनेस कोच जूही कपूर ने बताया है। वह 'द योगिनी वर्ल्ड' की फाउंडर हैं और वर्तमान में वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में योग और वेलनेस के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

बादाम का तेल विटामिन-E, एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है। नाभि शरीर का केंद्र बिंदु है, जो कई नसों से जुड़ा होता है। जब हम नाभि में तेल लगाते हैं, तब यह पोषण सीधे हमारे चेहरे और त्वचा तक पहुंचता है।
इस नुस्खे का पूरा फायदा लेने के लिए इसे सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है नाभि में इस 1 तेल की दो बूंदे रोजाना डालने से क्या होता है?
यह भी पढ़ें- नाभि में अरंडी के तेल में डूबी रूई रखने के क्या होता है? फायदे जानकर कहेंगी 'काश पहले पता होता'
सर्दियों में बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए यह सबसे सस्ता, आसान और असरदार तरीका है। रोज रात को बस 1 मिनट का यह काम आपको सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग स्किन देगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।