सर्दियां आते ही हमारी त्वचा बेजान और रूखी होने लगती है। चेहरे की चमक फ्लेकी स्किन के कारण कहीं खो-सी जाती है। ऐसे में आप तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च देती होंगी। लेकिन क्या आपने कभी घर पर बने फेस पैक का सहारा लिया है। घर पर मौजूद कुछ सामग्रियों की मदद से आप बेहतरीन फेस पैक बना सकती हैं।
ये फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के साथ-साथ रूखी त्वचा की समस्या से राहत दिला सकते हैं। अपनाएं ये 4 नेचुरल होममेड फेस पैक और ड्राई स्किन को कहें बाय, बाय! चलिए फिर इस वीडियो के जरिए जानें फेस पैक बनाने और इसे अप्लाई करने का सही तरीका क्या है?