
सर्दियों की ठंडी और शुष्क हवाएं अक्सर त्वचा से प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा रूखा, खिंचा-खिंचा और बेजान दिखने लगता है। ऐसे में प्राचीन काल से ही त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल होने वाले तेल काम आते हैं। यह सर्दियों में त्वचा का रूखापन दूर करने का अचूक प्राकृतिक उपाय है। आज हम आपको जैतून और बादाम के तेल जैसे दो जादुई तेलों के बारे में बता रहे हैं, जो सर्दियों में आपकी त्वचा को अंदर से रिपेयर करके ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं। इनके बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं।

सर्दियों की ठंडी हवा और नमी की कमी के कारण त्वचा बहुत रूखी हो जाती है। ऐसे में शुद्ध जैतून का तेल रूखी त्वचा के लिए किसी प्राकृतिक उपचार से कम नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाते हैं ये आसान टिप्स, 2 दिन में दिखता है असर
बादाम का तेल रूखी त्वचा के लिए किसी जादुई औषधि से कम नहीं है, खासकर सर्दियों के दौरान। यह तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा को नमी देता है।
यह कोहनी और घुटनों की सख्त त्वचा पर मालिश के लिए भी अच्छा होता है।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दी के मौसम में त्वचा हो जाती है ड्राई तो भूलकर भी न करें ये 3 काम, एक्सपर्ट से जानें
सर्दियों में महंगे क्रीम्स पर निर्भर रहने के बजाय, इन प्राकृतिक तेलों को अपने नाइट रूटीन में शामिल करें। ये डबल सुरक्षा प्रदान करते हैं, ड्राईनेस दूर करते हैं और आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो लाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।