
सर्दियों में चेहरा डल, बेजान और रूखा दिखने लगता है। ऐसे में हर महिला का मन करता है कि बिना किसी केमिकल, ब्लीच या महंगे ट्रीटमेंट के घर बैठे Salon जैसा ग्लो मिले। इसी जरूरत का पूरा करने के लिए बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर शीबा आकाशदीप अपने सोशल मीडिया पर हर शनिवार को अपने फैंस के साथ नेचुरल स्किन केयर टिप्स शेयर करती हैं। उनका मानना है कि चमकदार त्वचा पाने के लिए किचन में मौजूद साधारण चीजें काफी मददगार हो सकती हैं।
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सिर्फ 3 चीजों से बनी होममेड स्किन पॉलिश शेयर की है, जो सर्दियों में त्वचा को ब्राइट, समूथ और इंस्टेंट ग्लो दे सकती है। यह स्किन पॉलिश डल, ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। यह न सिर्फ चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाती है, बल्कि मुंहासों को कंट्रोल करती है, त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करती है, एंटी-एजिंग की तरह काम करती है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है और स्किन टोन को एक जैसा और व्हाइट करती है।
यह होममेड पॉलिश आपकी त्वचा को तुरंत चमकदार, मुलायम, टाइट और रिफ्रेश बनाती है। शीबा के अनुसार, अगर आप यह पॉलिश समय-समय पर इस्तेमाल करती हैं, तो चेहरे पर कभी भी ब्लीच लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सर्दियों में स्किन को नेचुरली ग्लोइंग रखने का सुरक्षित और असरदार नुस्खा है।
टमाटर का पल्प त्वचा पर जमा गंदगी, ऑयल और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसमें मौजूद लाइकोपीन टैनिंग कम करता है और त्वचा को नेचुरल पिंक ग्लो देता है। बेसन त्वचा को हल्का, क्लीन और समान टोन में लाता है।
इससे चेहरा तुरंत फ्रेश और शाइनी दिखने लगता है।

बेसन और टमाटर का कॉम्बिनेशन टैनिंग को हल्का करता है। रेगुलर इस्तेमाल से स्किन टोन समान दिखने लगता है और डलनेस दूर होती है। यह उन महिलाओं के लिए उपयोगी है, जिन्हें धूप में रहने के कारण टैनिंग की समस्या रहती है।
इसे जरूर पढ़ें: 2 महीने बाद होने वाली है शादी? अभी से लाल दाल और चावल से करें बॉडी पॉलिशिंग, जानें कैसे
कॉफी जेंटल एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है। चेहरे की डेड स्किन, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और बंद पोर्स साफ होते हैं। त्वचा मुलायम, स्मूथ और साफ दिखने लगती है।
कॉफी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स चेहरे की सूजन कम करते हैं। टमाटर कोलेजन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा टाइट महसूस होती है। चेहरे पर हल्का-सा लिफ्टिंग इफेक्ट भी आता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन आसान तरीकों से घर पर करें बॉडी पॉलिशिंग, बढ़ेगी खूबसूरती
टमाटर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। कॉफी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर पोर्स को साफ करती है। इससे ऑयली स्किन पर पिंपल्स कम होने लगते हैं और स्किन क्लियर महसूस होती है।

हल्की मसाज से चेहरे में ब्लड फ्लो बढ़ता है, स्किन को ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है और ग्लो बढ़ता है। सर्दियों में त्वचा डल और पैची हो जाती है। यह पॉलिश टमाटर के हाइड्रेटिंग और बेसन के सोखने वाले गुणों के कारण त्वचा को बैलेंस रखती है।
बेसन त्वचा का कलर नेचुरली हल्का करता है। कॉफी और टमाटर स्किन टोन को शुद्ध और समान बनाते हैं। इससे स्किन ब्राइट और फेयर दिखने लगती है।
अगर आप यह पॉलिश रेगुलर लगाती हैं, तो यह बिना किसी नुकसान या साइड इफेक्ट के स्किन को साफ, हल्का, ग्लोइंग और हेल्दी बनाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।