क्या गलत खान-पान के कारण आपका पेट बाहर की ओर लटक गया है?
क्या लटकते पेट के कारण आपकी पर्सनैलिटी खराब हो रही है?
क्या आप पेट की चर्बी को तेजी से कम करना चाहती हैं?
क्या आपका सुबह बिस्तर से निकलकर जिम जाने का मन नहीं करता है?
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में बताई एक्सरसाइज आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। इसे आप बिस्तर पर लेटकर आसानी से कर सकती हैं। इनसे पेट की मसल्स मजबूत होती हैं और कमर टोन होती है।
अगर आप कमर को 36 इंच से 30 इंच तक कम करना चाहती हैं, तो ये 5 एक्सरसाइज बिस्तर पर लेटकर रोजाना 10 मिनट जरूर करें। इन आसान एक्सरसाइज के बारे में हमें फिटनेस एक्सपर्ट प्रियंका बता रही हैं। उनका कहना है, ''आजकल खराब लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर महिलाएं अपनी बढ़ती कमर को लेकर चिंतित रहती हैं, लेकिन घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों में इतनी व्यस्त रहती हैं कि खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, सुबह बिस्तर से उठने से पहले कुछ मिनटों की एक्सरसाइज एक आसान समाधान हो सकता है। ये एक्सरसाइज न केवल कमर को टोन करने में मदद करती हैं, बल्कि आपको दिन-भर एक्टिव रखती हैं। इस तरह, बिना समय की कमी महसूस किए, आप अपनी फिटनेस को बनाए रख सकती हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने में सफल हो सकती हैं।'' आइए इन एक्सरसाइज को करने के तरीके और फायदों के बारे में जानें-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी दिख रही है भद्दी, इन 7 मिनट वर्कआउट से करें फैट कम
इसे भी पढ़ें: 15 दिन में शरीर की चर्बी कम करती हैं ये 3 एक्सरसाइज
ये एक्सरसाइज नियमित रूप से करने से आप पेट की चर्बी कम करने और कमर को टोन करने में कामयाब हो सकती हैं। साथ ही, न्यूट्रिएंट्स से भरपूर डाइट लेना और पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है। इसके अलावा, ये सभी एक्सरसाइज तभी असरदार साबित होती हैं, जब इन्हें सही तकनीक से किया जाए।
अगर आपको फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।