सैंडपेपर जिसे आमतौर पर रेगमाल के नाम से भी जाना जाता है। रेगमाल से रगड़कर धातुएँ, लकड़ियाँ आदि साफ की जाती हैं। सैंडपेपर अधिकांश गैरेज और वर्कशॉप में पाया जाता है। आपने भी कई बार घर में वुडन वर्क के दौरान सैंडपेपर को यूज करते हुए देखा होगा या फिर खुद भी आपने इसे इस्तेमाल किया होगा। लेकिन लकड़ी या धातु आदि पर इसे इस्तेमाल करने के अलावा आप इसे अन्य भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसके बारे में आपको शायद अब तक ना पता हो। घर की कई छोटी-बड़ी समस्याओं को सुलझाने में इसकी मदद ली जा सकती है। तो चलिए आज हम आपको सैंडपेपर या रेगमाल के कुछ ऐसी ही अमेजिंग यूजेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपको सामान्य सा सैंडपेपर भी बेहद काम की चीज नजर आएगा-
कैंची की धार करें तेज
अगर आपकी कैंची की धार कम हो गई है और इसलिए अब आप उसे पहले की तरह बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं तो ऐसे में आप सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। बस आप एक सैंडपेपर की शीट लेकर उसे कैंची की मदद से कई बार कट करें। इसे वह एक बार फिर से धारदार हो जाएगी।
हटाए जंग
आपको शायद पता ना हो लेकिन सैंडपेपर कई तरह के धातुओं पर लगे जंग को भी हटा सकता है। इसकी मदद से आप चुटकियों में जंग को हटाकर अपने टूल्स को चमका सकती हैं। इसके लिए आप जंग लगे स्थान पर सैंडपेपर को रब करें। हालांकि ऐसा करते समय आप अतिरिक्त सावधानी बरतें, क्योंकि अगर आप इसे बहुत तेजी से करती हैं तो इससे टूल्स पर स्क्रैच भी आ सकते हैं।
नहीं फिसलेंगे जूते
यह एक ऐसा हैक है, जो यकीनन आपके बेहद काम आने वाला है। अगर आप न्यू फुटवियर खरीदा है तो हो सकता है कि वह टाइल्स या स्लिपी फ्लोर पर फिसल जाएं। ऐसे में आप सैंडपेपर का इस्तेमाल करें और अपने फुटवियर की ग्रिप को बेहतर बनाएं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक मोटे सैंडपेपर का एक टुकड़ा लें और फुटवियर की सतह को खुरदरा करने के लिए उन्हें जूते के नीचे रगड़ें।
इसे ज़रूर पढ़ें-Easy Hacks: इन आसान तरीके से लोहे के दरवाजें पर लगे जंग को हटाएं
जार को खोले
कई बार ऐसा होता है कि आप जार को खोलने की कोशिश करती हैं, लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी आप सफल नहीं हो पाती हैं। इस स्थिति में भी आप सैंडपेपर को यूज कर सकती हैं। वैसे तो जार को खोलने के लिए टॉवल या किसी कपड़े को भी यूज किया जा सकता है, लेकिन सैंडपेपर आपको एक अधिक बेहतर ग्रिप देता है। यकीनन इस हैक को जानने के बाद आप एक सैंडपेपर को अपनी किचन में रखना जरूर पसंद करेंगी।
Recommended Video
जल्द उगेंगे पौधे
बहुत सी महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती, लेकिन सैंडपेपर की मदद से पौधों को जल्दी उगाने में मदद मिलती है। मसलन, अगर आप अपने बगीचे में पौधों को जल्दी से बढ़ते हुए देखना चाहती हैं तो ऐसे में प्लांटिंग से पहले अपने बीज को सैंडपेपर के साथ रगड़ें। यदि आप कठिन बीज को सैंडपेपर की मदद से पतला करती हैं, तो इससे वह जल्दी ब्रेक होगा और पौधा जल्दी बढ़ता हुआ नजर आएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-सिर्फ बालों की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बियर, जानें इससे जुड़ी ट्रिक्स
कपड़ों से हटाएं रूएं
कपड़ों पर रूएं हो जाना एक बेहद कॉमन प्रॉब्लम है। वैसे तो लिंट को हटाने के लिए लिंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा आप रेजर की मदद से भी रूएं हटा सकती हैं। लेकिन अगर आपके पास लिंट रिमूवर या रेजर नहीं है तो ऐसे में आप रूएं हटाने के लिए सैंडपेपर की मदद ले सकती हैं। बस आप एक फाइन ग्रिट पेपर का उपयोग करें और ध्यान से इसे सर्कुलर मोशन में रूएं के ऊपर रगड़ें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik.com
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।