जब भी एथनिक वियर की बात होती है तो साड़ी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अमूमन हम सभी के वार्डरोब में ढेर सारी साड़ियां होती हैं, जिन्हें हम रोजमर्रा से लेकर किसी खास अवसर पर पहनना पसंद करती हैं। लेकिन इनमें से बहुत सी साड़ियां पुरानी हो जाती हैं और फिर अलमारी में उनमें बस धूल ही जमने लगती है। जब साड़ियां बेकार व पुरानी हो जाती हैं तो हम इन्हें बाहर करने का मन बना लेती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ इन पुरानी साड़ियों को अपने घर में अलग-अलग तरीकों से आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये पुरानी साड़ियां ना केवल आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगी, बल्कि इनसे अपने घर को आसानी से आर्गेनाइज भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इन साड़ियों की मदद से कई बेहतरीन काम की चीजें तैयार की जा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी पुरानी साड़ियों से घर में क्या-क्या बना सकती हैं-
पुरानी साड़ियों से कुशन कवर बनाना एक अच्छा आइडिया है। ये आपके घर को एक एस्थेटिक लुक देते हैं। इसके लिए आप साड़ी के कलरफुल या कढ़ाई वाले हिस्से को चुनें। अब अपने कुशन से थोड़ा बड़ा दो स्क्वायर काटें। ध्यान रखें कि कपड़ा काटते समय आप सिलाई के लिए जगह छोड़ें। अब तीन तरफ सिलाई करें, कुशन डालें और आखिरी साइड को इनविजिबल स्टिच या जिप से बंद करें। अगर आप चाहें तो दो अलग-अलग साड़ी के फैब्रिक मिलाकर पैचवर्क कुशन भी बना सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
साड़ी की मदद से टेबल रनर आसानी से बनाया जाता है। इसके लिए आप साड़ी का पल्लू अपनी टेबल की लंबाई के हिसाब से काटें। ध्यान दें कि आप सारे किनारे हेम करें ताकि टूटे नहीं। आपका टेबल रनर बनकर तैयार है। अगर आप चाहें तो दो कंट्रास्ट कलर की रनर लगाकर एक फेस्टिव लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पुरानी साड़ी से बेहतरीन एक्सेसरीज बनाई जा सकती है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप साड़ी के रंग-बिरंगे हिस्सों से पतली स्ट्रिप काटें। अब आप ब्रैसलेट, चोकर या हेयरबैंड बनाने के लिए ट्विस्ट या ब्रेड करें। इसमें बीड्स या छोटे टॉसल जोड़ें। इस तरह आप अपनी क्रिएटिविटी से कई तरह की बेहतरीन हेयर एक्सेसरीज तैयार की जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- Old Saree Reuse: मम्मी की पुरानी रखी साड़ियों से अपनी बेबी गर्ल के लिए बनवाएं ऐसी खूबसूरत फ्रॉक
अगर आप अपने घर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाना चाहती हैं तो ऐसे में पुरानी साड़ी की मदद से वॉल हैंगिंग बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप साड़ी के खूबसूरत पल्लू को चुनें। इसे आयरन करके स्मूद लुक दें। अब इसके ऊपर लकड़ी की रॉड या डेकोरेटिव हैंगर अटैच करें। आप इसे दीवार पर लगाएं। इससे आपके घर का लुक एकदम से बदल जाएगा। अगर आप अपने घर को एक बोहो वाइब देना चाहती हैं तो ऐसे में इसके चारों तरफ फेयरी लाइट लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें- भारी-भरकम कर्टन के बिना घर को दे सकती हैं रॉयल लुक, बस ऐसे इस्तेमाल करें मम्मी की पुरानी साड़ी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।